पटना:मुख्यमंत्री के जनता दरबार ( CM Janta Darbar ) के बाहर पहुंचे सुनील यादव का 5 साल पहले हरनौत कारखाना में हाथ कट गया था. 4 साल तक काम करते रहे लेकिन अब काम नहीं मिल रहा है और इसी शिकायत को लेकर जनता दरबार के पास पहुंचे. सुनील यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री से न्याय मांगने आए हैं कि उन्हीं के गांव के बगल के रहने वाले हैं. उनको सरकारी नौकरी नहीं लेकिन प्राइवेट काम चाहिए.
ये भी पढ़ें- बीच जनता दरबार में CM नीतीश ने अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा- 'काफी केस आ रहे हैं.. देख लीजिए'
हरनौत के रहने वाले सुनील यादव का कहना है कि हरनौत कारखाना में काम करते समय दाहिना हाथ कट गया था. उस समय इलाज तो करवा दिया गया और 4 साल तक काम भी मिलता रहा है लेकिन पिछले एक साल से काम करने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:'जनता दरबार में मुख्यमंत्री': CM नीतीश इन विभागों की सुन रहे हैं शिकायतें
मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं कि उन्हीं के गांव के बगल के रहने वाले हैं लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है तो न्याय दीजिए सुनील का यह भी कहना है कि हमें सरकारी नौकरी नहीं चाहिए लेकिन प्राइवेट काम ही हमको मिले. सुनील यादव का यह भी कहना है जो ठेकेदार काम देता था, वह अब छोड़ कर भाग गया है और कारखाना में कोई काम करने दे नहीं रहा है.