पटना:बिहार में कोरोना ( Bihar Corona Update ) एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है. इसको देखते हुए बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इन सबके बीच पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ( Pappu Yadav In NMCH ) अस्पताल में पहुंचकर लोगों का हाल जान रहे हैं. शुक्रवार को पप्पू यादव पटना के एनएनसीएच पहुंचे और कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना.
पप्पू यादव एक-एक बेड पर गए और सभी से हालचाल पूछा. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, पप्पू यादव है. जब भी जरूरत पड़े बस एक कॉल कर देना. NMCH में घूमने के बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कोरोना क्या है, इससे ज्यादा तो लोग अन्य बीमारी से हर दिन मर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update : राज्य में 24 घंटे में मिले 2379 नये कोरोना केस, पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज
'आप लोगों को पैनिक बना रहे हैं. नेता-पदाधिकारी मिलकर ट्वीट करते हैं. परहेज करिए, लड़ना सीखिए, पैनिक क्यों बना रहे हैं. बिहार की जनता को और देश की जनता को जांच नहीं करवानी चाहिए. क्या इसके पहले फ्लू नहीं था. इसके पहले एड्स, हैजा, कैंसर, टीबी समेत कई बीमारियां थीं, लेकिन हमको जीना होगा. इस बीमारी के डर से ज्यादा तो लोग भूखमरी से आत्महत्या कर लेगा. लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है और ना ही जांच की जरूरत है.'- पप्पू यादव पूर्व सांसद