पटना:कोरोना वैक्सीन लापरवाही मामले में स्वास्थ्य विभाग ने जमुई के सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीएम के अनुशंसा पर सस्पेंड कर दिया है. बरहट और सिकंदरा पीएचसी के प्रभारी को भी निलंबित किया गया है. जबकि, 4 अस्पताल प्रबंधकों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
कोरोना वैक्सीन में अनियमितता का मामला अब तूल पकड़ने लगा है आरजेडी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश शुरू कर दिया है. ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन से संबंधित लेटर भी जारी कर दिया है. डीएम की अनुशंसा पर कई लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई कर दी है.