पटनाः जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना (Jammu Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha Reached Patna) पहुंचे हैं. पटना पहुंचे पर उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. राज्यपाल फागू चौहान ने उनको स्मृति चिह्न भेंट किया और अंग वस्त्र से भी सम्मानित किया. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर शिष्टाचार के तहत मिलने आए थे. जम्मू कश्मीर और बिहार के बारे में दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई . खासकर जम्मू कश्मीर की स्थिति के बारे में लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने बदल रही स्थिति के बारे में जानकारी साझा की.
भाजपा नेताओं ने किया स्वागतः वहीं पटना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से एयरपोर्ट पर गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. पटना एयरपोर्ट पर बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल, विधान पार्षद संजय मयूख सहित दर्जनों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक निजी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पटना आये हैं. शुक्रवार को फिर वापस लौट जाएंगे. इस अवसर पर कई भाजपा नेता मौके पर मौजूद थे.