पटना: कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को देखते हुए जेल प्रशासन भी काफी सतर्क (Bihar jail administration alert on corona infection) हो गया है. बिहार सहित पूरे देश में फिर से कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब जेलो में बंद कैदियों के परिजनों को उनसे मुलाकात के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना पड़ रहा है. जेल प्रशासन द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कैदियों के परिजनों को बिना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के उनसे सीधी मुलाकात नहीं करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में कोरोना रिटर्न्स, 2 नए संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
साथ ही कैदी और उनके परिजनों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है. इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है. जेल प्रशासन का मानना है कि किसी भी तरह की छोटी सी चूक से जेल के अंदर बड़ा खतरा हो सकता है. इस वजह से इसे कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है.
बिहार में कोरोना महामारी के मद्देनजर परिजनों को कैदी से मिलने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. इसके बाद उनकी इच्छा पर डिपेंड करता है कि वह ऑनलाइन या सीधी मुलाकात करना पसंद करते हैं. एक कैदी से उनके परिजन हफ्ते में एक बार ही सीधी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि जेल प्रशासन की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार की जो गाइडलाइंस आएगी, उसका पालन किया जाएगा. अगर कोरोना संक्रमण की संख्या में बढ़ोतरी होगी तो मुलाकात पर भी रोक लग सकती है.
ये भी पढ़ें: जू और पार्कों को बंद रखने के सरकार के फैसले का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- 'जरूरी था ये कदम'