पटना: सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने परिवार की मांग पर सीबीआई जांच की अनुशंसा करने का फैसला लिया है. मंत्री जय कुमार सिंह शुरू से ही इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते आ रहे थे. सीबीआई जांच की अनुशंसा पर मंत्री ने कहा कि सीएम की तरफ से सही समय पर सही फैसला लिया गया है.
'सीएम का स्वागत योग्य कदम'
मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में अब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी से जांच होने की उम्मीद होने लगी है. इससे पूरे मामले में रहस्य पर पड़ा पर्दा उठ जाएगा. महाराष्ट्र पुलिस का जो रवैया रहा है उससे दाल में कुछ काला दिख रहा है. अभिनेता के परिवार वालों ने मुख्यमंत्री से बातचीत की और फिर सीएम ने अनुशंसा का फैसला ले लिया है यह स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है.
'लाखों-करोड़ो युवाओं का चहेता सुशांत'
जय कुमार सिंह ने कहा पूरे मामले में मुख्यमंत्री शुरू से पहल करते रहे हैं. सुशांत सिंह देश के लाखों-करोड़ो युवाओं का चहेता था. मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर देशभर में कई सवाल उठ रहे थे. हैरानी की बात ये है कि अब तक मामले में एफआईआर तक नहीं की गई. लेकिन, अब बिहार सरकार की ओर से सीबीआई जांच की अनुशंसा होने पर मामला प्रधानमंत्री के पास जाएगा. जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई से जांच होगी तो रहस्य पर से पर्दा उठेगा.