बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: पाकिस्तान से पटना साहिब पहुंचा जागृति रथ, श्रद्धालु बोले- PAK को सद्बुद्धि दें गुरूनानक महाराज - जागृति रथ यात्रा

जागृति रथ यात्रा में शामिल एक महिला श्रद्धालु से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दूरीयों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शायद अब सब कुछ ठीक हो जाए. पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए, बुद्धि आए. वहीं, एक श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां दर्शन करने आए हैं. भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

पाकिस्तान से पटना पहुंचा जागृति रथ

By

Published : Aug 25, 2019, 11:16 AM IST

पटना: एक तरफ कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से रिश्तों में कड़वाहट है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के ननकान साहब से सिख श्रद्धालु गुरु नानक जी महाराज का जागृति रथ लेकर पटना पहुंचे हैं. बता दें कि यह जागृति रथ हर उन जगहों पर ले जाया जाएगा. जहां गुरु नानक जी महाराज पहुंचे थे.

जागृति रथ

'पूरे भारत में भ्रमण करना है'
जागृति यात्रा में शामिल सिख श्रद्धालुओं ने बताया कि 1 अगस्त से यह जागृति यात्रा निकाला गया है. गुरु नानक देव के 550वें जयंती के मौके पर इसे निकाला जा रहा है. अभी पूरे भारत में भ्रमण करना है. यह यात्रा पाकिस्तान सरकार, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति अमृतसर और भारत सरकार के सहयोग से निकाला गया है. 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी यह खत्म हो जाएगा.

प्रसाद लेते श्रद्धालु

'पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए'
जागृति रथ यात्रा में शामिल एक महिला श्रद्धालु से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती दूरियों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शायद अब सब कुछ ठीक हो जाए. पाकिस्तान को सद्बुद्धि आए, बुद्धि आए. वहीं, एक श्रद्धालु ने कहा कि हम यहां दर्शन करने आए हैं. भारत आकर बहुत अच्छा लग रहा है.

पाकिस्तान से आए सिख श्रद्धालु

धूमधाम से मनाया जाएगा 550वां प्रकाश पर्व
राजधानी में सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व का आयोजन आगामी 26, 27 और 28 दिसम्बर को राजगीर में होना है. बतादें कि राजधानी में यह प्रकाश पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस प्रकाश पर्व में बिहार के और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान भी शामिल होंगे. वहीं, कार्यक्रम में सीएम और राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम की तैयारी तेजी से की जा रही है.

पाकिस्तान से पटना पहुंचा जागृति रथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details