पटना: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव(RJD President Lalu Yadav) के बयान पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि अगर बिहार में शराबबंदी सफल नहीं (Liquor Ban Failed in Bihar) है तो सरकार इसे वापस क्यों नहीं ले लेती. जगदानंद ने कहा कि बिहार में 20000 करोड़ रुपए की समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही है. सरकार के खाते में राजस्व नहीं जा रहा है तो सरकार को जवाब तो देना होगा, यही सवाल तो लालू यादव ने भी उठाया है.
ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल... जल्द इसको हटाएं नीतीश: लालू यादव
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है, जबकि असली माफिया को सरकार बचा रही है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का पक्षधर हम लोग भी रहे हैं. यही वजह है कि हमारे संविधान में लिखा है कि शराब पीने वाले को आरजेडी की सदस्यता नहीं मिलेगी.
"शराबबंदी के नाम पर बिहार सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है. सच तो ये है कि असली शराब माफिया को सरकार ही बचा रही है. हमलोग भी शराबबंदी का पक्षधर हैं. हमारे संविधान में भी लिखा है कि शराब पीने वाले को आरजेडी की सदस्यता नहीं दी जाएगी"- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी