पटना:राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे इंजीनियर अजीत सिंह (Jagdanand Singh Son Ajit Singh) ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. अजीत सिंह को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. इस बीच, अजीत सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की जमकर तारीफ की. जेडीयू की सदस्यता लेते ही अजीत सिंह ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर हमला किया है.
ये भी पढ़ें-RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह ने थामा JDU का दामन, ललन सिंह ने दिलायी सदस्यता
''आरजेडी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की कब्रगाह बन गई है. आप पैसे लेकर आरजेडी में जाइए तो आपको चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट मिल जाएगा, लेकिन आम कार्यकर्ता के लिए वहां कोई जगह नहीं है. एक समय में आरजेडी ने ही सवर्ण आरक्षण का विरोध किया था और अब तेजस्वी खुद A to Z यानी सभी जातियों की पार्टी बताते फिर रहे हैं.''-अजीत सिंह, नेता जेडीयू
JDU को बताया समाजवादियों की पार्टी:इससे पहले 9 अप्रैल को जेडीयू में शामिल होने का ऐलान करते हुए अजीत सिंह ने कहा था कि वो बचपन से ही सीएम नीतीश कुमार के कामकाज को देख रहे हैं और उनसे काफी प्रभावित हैं. इसलिए बिना शर्त जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. साथ ही कहा कि जेडीयू समाजवादियों की पार्टी है और मेरा मानना है कि मुझे आरजेडी से ज्यादा जेडीयू में सिखने का मौका मिलेगा. अजीत ने ये भी कहा था कि मेरे पिताजी जगदानंद सिंह ने मुझे राजनीतिक फैसला लेने की आजादी दी है. मेरे फैसले से उनके परिवार के रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.