बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD प्रदेश अध्यक्ष चुनने की कवायद शुरू, जगदानंद सिंह बोले- 'अब मेरी इच्छा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने की नहीं'

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का नया अध्यक्ष कौन होगा (Who will new state president of RJD) इसका फैसला 21 सितंबर को होगा. बुधवार 14 सितंबर का नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है (Rashtriya Janata Dal State President Election). इसी पर बात अपनी राय रखते हुए वर्तमान अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने क्या कहा, पढ़िये विस्तार से.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Sep 18, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 4:09 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि अब उनकी इच्छा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने की नहीं है. उनका0 मन नहीं थका है, लेकिन शरीर थक गया है. उन्होंने ये बातें रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं. बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का नया अध्यक्ष कौन होगा (Who will new state president of RJD) इसका फैसला 21 सितंबर को होगा. बुधवार 14 सितंबर का नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है (Rashtriya Janata Dal State President Election).

इसे भी पढ़ेंः 11 अक्टूबर को होगा RJD के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, तेजस्वी को मिलेगा कमान!



जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम है कि वह कार्य भार किसे देंगे. उन्हाेंने कहा कि पहले वे 12 घंटे तक काम करते थे, लेकिन अब वह 6 घंटे ही कर पा रहे हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि हर आदमी के रिटायर होने की एक उम्र होती है. जगदानंद सिंह ने यह कहा कि उन्हाेंने कभी किसी से ना कमान मांगी और न ही किसी काम से भागते हैं. लोहिया और कर्पूरी ठाकुर से यही सीखा है कि जनता की दी हुई इस जिम्मेदारी को इमानदारी से निभाओ.

"अब मेरी इच्छा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने की नहीं है. मेरा मन नहीं थका है, लेकिन शरीर थक गया है. पहले 12-12 घंटे तक काम करते थे, लेकिन 6 घंटे ही कर पा रहे हैं"-जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल

डिप्टी सीएम तेजस्वी तेजस्वी यादव की जमानत अर्जी को खारिज करवाने वाले मामले पर जगदानंद सिंह ने भारत सरकार पर सवाल उठाया. कहा, इस संस्था को लोगों ने अविश्वसनीय बना दिया है. भारत सरकार ने सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर दिया है, वरना यह संस्था पहले भी थे और तरीके से काम करते थे. अब इन संस्थाओं को तरीके से काम नहीं करने दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी के विरुद्ध CBI की अर्जी पर बाेले शिवानंद, राजनीतिक बदलाव ने उड़ाई बीजेपी की नींद

Last Updated : Sep 18, 2022, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details