पटना:राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि अब उनकी इच्छा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहने की नहीं है. उनका0 मन नहीं थका है, लेकिन शरीर थक गया है. उन्होंने ये बातें रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कहीं. बता दें कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का नया अध्यक्ष कौन होगा (Who will new state president of RJD) इसका फैसला 21 सितंबर को होगा. बुधवार 14 सितंबर का नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है (Rashtriya Janata Dal State President Election).
इसे भी पढ़ेंः 11 अक्टूबर को होगा RJD के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव, तेजस्वी को मिलेगा कमान!
जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम है कि वह कार्य भार किसे देंगे. उन्हाेंने कहा कि पहले वे 12 घंटे तक काम करते थे, लेकिन अब वह 6 घंटे ही कर पा रहे हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि हर आदमी के रिटायर होने की एक उम्र होती है. जगदानंद सिंह ने यह कहा कि उन्हाेंने कभी किसी से ना कमान मांगी और न ही किसी काम से भागते हैं. लोहिया और कर्पूरी ठाकुर से यही सीखा है कि जनता की दी हुई इस जिम्मेदारी को इमानदारी से निभाओ.