पटना: राष्ट्रीय जनता दल में जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच का विवाद अभी बिहार की राजनीति में हॉट टॉपिक है. तेज प्रताप यादव खुलेआम उनके खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. रोजाना मीडिया के समक्ष तीखे बयानों के तीर दाग रहे हैं. एक प्रकार से वे राजनीतिक तौर पर जगदानंद सिंह के साथ दो-दो हाथ करने की घोषणा कर चुके हैं. दूसरी ओर जगदानंद सिंह इस प्रकार से बयान दे रहे हैं जैसे कुछ हुआ नहीं है. कहीं कोई विवाद नहीं है.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने 'जनता दरबार' की घोषणा कर इरादे किए साफ, बढ़ी लालू की मुश्किल
मीडिया से बात करते हुए जगदानंद सिंह ने दावा किया कि राजद में कहीं कोई कलह नहीं है. राजद में कभी कलह होता ही नहीं है. उन्होंने दावा कि हमारा नेतृत्व ऐसा है कि जिसे कोई चुनौती देने वाला नहीं है. उनका वचन ही अंतिम होता है. जगदानंद सिंह का इशारा लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओर था. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्र उनके वचन पर खड़ा हो जाता है. पार्टी उनके साथ हरदम खड़ी रहती है. पार्टी में सब कुछ ठीक है, हर चीज सही है.
तेज प्रताप यादव का नाम लेकर पूछे जाने पर उन्होंने साफ कहा कि विवाद कहीं भी नहीं है. जगदानंद सिंह ने उल्टे इसका ठीकरा विपक्षी दलों को सिर पर फोड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य समस्याओं की ओर से जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्षी पार्टियां विवाद खड़ा कर देती हैं. इसके बाद उन्होंने बाढ़ और कोरोना के मुद्दे पर सरकार को घेरा.
आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से तेज प्रताप यादव और जगदानंद सिंह के बीच विवाद ने बिहार की राजनीति में तमाम मुद्दों को पीछे छोड़ दिया है. तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह पर कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. दूसरी तरफ जगदानंद सिंह ने भी यह कह दिया था कि वे किसी तेजप्रताप को नहीं जानते. इससे तेज प्रताप भड़क गये थे. हालांकि आज इस पूरे मामले को लेकर जगदानंद सिंह ने कहा कि कहीं कोई विवाद नहीं है. तमाम मुद्दे सुलझ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप के रुख से नाराज तेजस्वी ने जिस तरह से यह कहा कि बड़ों का सम्मान होना चाहिए. उसके बाद तेज प्रताप के रुख में भी नरमी आई है. इस बात की संभावना है कि बहुत जल्द यह मामला सुलझ जाएगा.
ये भी पढ़ें:RJD में आर-पार के मूड में तेज प्रताप, मझधार में 'फंसे' लालू यादव
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) द्वारा राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष को हटाए जाने के मामले को लेकर तेजप्रताप यादव (Tej Pratap yadav) नाराज हो गए हैं. तेजप्रताप यादव ने सीधे तौर पर जगदानंद सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मेरे बीच लड़ाई लगवा रहे हैं. भाई-भाई के बीच जगदानंद सिंह झगड़ा लगाने का काम कर रहे हैं. इस काम का इनाम उन्हें भगवान देंगे.
तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जगदानंद सिंह पोस्टर लगाने और हटवाने का काम करते हैं. इसी राजनीति में उनका पूरा जीवन बीता है. तेज प्रताप यादव ने इससे पहले ट्वीट करके अपना विरोध जताया था. उन्होंने कहा था कि जिन प्रवासी लोगों से तमाम सलाह ली गई है उनसे पार्टी के हित के बारे में भी जानकारी ले ली जाती. तेजप्रताप ने आकाश को हटाने के फैसले को पार्टी के संविधान के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए किसी को पद से नहीं हटाया जा सकता.