बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेज प्रताप का नाम सुनते ही भड़के जगदानंद, कहा- बहुत गलत कर रहे हैं आप लोग, कल से घुसने नहीं देंगे

ऐसा लगता है कि अभी भी जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) और तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच खटास कम नहीं हुई है. यही वजह है कि आरजेडी दफ्तर में होने के बावजूद दोनों एक-दूसरे से नहीं मिले. वहीं इस बारे में पूछने पर जगदानंद मीडिया पर भड़क उठे.

जगदानंद
जगदानंद

By

Published : Aug 28, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 5:50 PM IST

पटना:शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में एक बार फिर जबर्दस्त गहमागहमी दिखी. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अचानक पार्टी कार्यालय पहुंचे और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के चेंबर में जाकर बैठ गए. इसके बाद एक लंबा दौर चला, जब यह चर्चा हुई कि वे जगदानंद सिंह(Jagdanand Singh) से मिलने जाएंगे या जगदानंद उनसे मिलने आएंगे, लेकिन आखिरकार जगदानंद उठे और बाहर निकल गए.

ये भी पढ़ें: अचानक RJD दफ्तर पहुंचे तेजप्रताप, लालू के चेंबर में बैठे

तेज प्रताप यादव इस बात के इंतजार में थे कि जगदानंद सिंह उनसे मिलने आएंगे, लेकिन जगदानंद सिंह सीधे बाहर निकल गए. इस दौरान वे मीडिया कर्मियों पर भी भड़क गए और मीडिया कर्मियों को धमकी दी कि आप लोग बहुत गलत कर रहे हैं. ऐसा करेंगे तो कल से दफ्तर में घुसने नहीं देंगे.

आरजेडी कार्यालय से निकलते जगदानंद सिंह

इससे पहले आरजेडी के विधान पार्षद सुनील सिंह भी पार्टी दफ्तर पहुंचे और तेज प्रताप यादव को लेकर अलग कमरे में चले गए. वे इस बात की कोशिश में थे कि दोनों की मुलाकात हो जाए और मामला शांत हो जाए, लेकिन इस बीच जगदानंद सिंह तेजी से अपने चेंबर से बाहर निकले और दफ्तर के बाहर निकलते हुए कार में बैठकर घर की ओर रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें: जब तक जगदानंद सिंह पर कार्रवाई नहीं होगी, पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे: तेज प्रताप

आपको याद दिलाएं कि तेजप्रताप और जगदानंद के बीच पिछले कुछ समय से रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं. पहले तेजप्रताप के 'हिलटर शाही' वाले बयान से नाराज होकर जगदानंद काफी दिनों तक पार्टी ऑफिस से दूर रहे, फिर जब तेजस्वी की पहल पर गुस्सा शांत हुआ तो पार्टी दफ्तर आते ही तेजप्रताप के खास आकाश यादव को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर गगन कुमार को जिम्मेदारी सौंप दी. जिसके बाद तेजप्रताप ने उनके फैसले को पार्टी के संविधान के खिलाफ बताकर लालू से कार्रवाई की मांग कर डाली.

तेजप्रताप ने कड़े लहजे में कहा था, 'जगदानंद सिंह के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नियमों के विरूद्ध जाने का काम किया है. मैं पिताजी लालू प्रसाद यादव जिनको मैं अपना भगवान मानता हूं, उन्हें भी ये बताना चाहता हूं कि इन पर कार्रवाई हो. अगर कार्रवाई नहीं होगी तो हम पार्टी की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे, ये मेरा स्पष्ट कहना है.'

इस बीच दिल्ली से लौटने के बाद आज तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) आरजेडी कार्यालय पहुंचे हैं. जहां वे पिता लालू प्रसाद यादव के चेंबर में जाकर बैठे हैं और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. छात्र आरजेडी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने भी तेजप्रताप से मुलाकात की है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details