बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अमित शाह के बयान पर बोले जगदानंद.. आपने तो भारत माता की आत्मा में छुरा भोंका - अमित शाह का सीमांचल दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर सियासत तेज है. उनके दौरे के पहले से ही सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने कई तरह के बयान दिए. अब उनके दिए गए भाषण पर महागठबंधन के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राजद के वरिष्ठ नेता और लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किए गए जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को कहा कि आप लोगों ने तो भारत माता की पीठ में छुरा भोंका है. Jagdanand said on Amit Shahs statement

जगदानंद
जगदानंद

By

Published : Sep 23, 2022, 5:51 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 6:27 PM IST

पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आज शुक्रवार से शुरू हाे गया (Home Minister Amit Shah Bihar Tour). पूर्णिया में जन भावना रैली के दौरान उन्हाेंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा (Amit Shah accuses Nitish of cheating). उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई लोगों के साथ धोखा किया है. इसके अलावा उन्होंने लाेगाें काे संबोधित करते हुए कहा 'लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है'. अमित शाह के बयान पर जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को जरा भी शर्म नहीं आती है.

इसे भी पढ़ेंः लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे

यह कर्पूरी ठाकुर की ताकत हैः जगदानंद सिंह ने कहा कि 2017 और 2015 में क्या हुआ था? क्यों शून्य पर आप लोग चले गए थे? इन ताकतों को ही आप लोग तोड़ने में लगे थे. इनको तोड़कर ही आप सत्ता में आए थे. जब जब यह ताकतें जुटी हैं उनकाे जाना पड़ा है. यह कर्पूरी ठाकुर की ताकत है. सबका भला चाहते हैं. जो अपना भला चाहता है, उनके पेट में दर्द हो रहा है. जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि देश की दौलत से भारत सरकार को खरीदने वाले अंबानी अडानी की दौलत में वह ताकत नहीं है, जो बिहार की जनता को खरीद सके. बीजेपी स्वार्थ की राजनीति करती है और हम सब जन राजनीति करते हैं. समाजवादी हैं.

इसे भी पढ़ेंः लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है.. बोले अमित शाह

नीतीश कुमार ने पीठ में छुरा नहीं भाेंकाःजेपी का जिक्र करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि गुजरात का छात्र आंदोलन खत्म हो चुका था. उस वक्त भी गुजरातियों ने जेपी को बुलाया था. जेपी को बिहार ने ताकत दिया और देश में बदलाव हुआ. गुजरात से महात्मा गांधी भी इस बिहार की धरती पर नमन करने आए थे. उनको महात्मा बना दिया. बिहार उनकी कर्मभूमि है. जगदानंद सिंह ने बीजेपी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि गोडसे को मानने वाले ये लाेग गांधी के हत्यारे हैं. गांधी के विचारों की हत्या करना चाहते हैं. हम लोग यह नहीं होने देंगे.
बिहार जब-जब चुनौती दी है देश में बदलाव हुआ है. उन्होंने लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद अपने पूरे राजनीतिक जीवन में इनसे लड़ते रहे. उन्होंने कई कुर्बानियां भी दी. उनका यह भी कहना था कि नीतीश कुमार ने पीठ में छुरा नहीं भाेंका, भाजपा ने भारत माता के पेट और पीठ में छुरा भोंका है.

इसे भी पढ़ेंः बोले भक्त चरण दास..अमित शाह की सीमांचल में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नहीं होंगे कामयाब





Last Updated : Sep 23, 2022, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details