पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा आज शुक्रवार से शुरू हाे गया (Home Minister Amit Shah Bihar Tour). पूर्णिया में जन भावना रैली के दौरान उन्हाेंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा (Amit Shah accuses Nitish of cheating). उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कई लोगों के साथ धोखा किया है. इसके अलावा उन्होंने लाेगाें काे संबोधित करते हुए कहा 'लालू और नीतीश से डरना मत, ऊपर मोदी सरकार है'. अमित शाह के बयान पर जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी को जरा भी शर्म नहीं आती है.
इसे भी पढ़ेंः लालू जी आप ध्यान रखिएगा.. नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ जाएंगे
यह कर्पूरी ठाकुर की ताकत हैः जगदानंद सिंह ने कहा कि 2017 और 2015 में क्या हुआ था? क्यों शून्य पर आप लोग चले गए थे? इन ताकतों को ही आप लोग तोड़ने में लगे थे. इनको तोड़कर ही आप सत्ता में आए थे. जब जब यह ताकतें जुटी हैं उनकाे जाना पड़ा है. यह कर्पूरी ठाकुर की ताकत है. सबका भला चाहते हैं. जो अपना भला चाहता है, उनके पेट में दर्द हो रहा है. जगदानंद सिंह ने यह भी कहा कि देश की दौलत से भारत सरकार को खरीदने वाले अंबानी अडानी की दौलत में वह ताकत नहीं है, जो बिहार की जनता को खरीद सके. बीजेपी स्वार्थ की राजनीति करती है और हम सब जन राजनीति करते हैं. समाजवादी हैं.