पटना:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बिहार में जहरीली शराब से कई मौत के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. इसके बावजूद सोमवर को सीएम नीतीश कुमार के (CM Nitish Kumar Janta Darbar) जनता दरबार में शराब को लेकर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ कई शिकायतें आई. इस बार सीएम ने कई बार डीजीपी को बुलाया. इस दौरान सीएम ने डीजीपी को कभी ऑन रिकार्ड तो कभी ऑफ रिकार्ड सख्ती बढ़ाने का आदेश दिया.
इन्हें भी पढ़ें- खगड़िया में दसवें और आखिरी चरण के चुनाव को लेकर DM और SP ने की बैठक, जारी किए कई निर्देश
जनता दरबार में गाड़ी चोरी कर शराब ढोने का एक मामला आया. इस पर सीएम ने डीजीपी को बुलाकर कहा देख लीजिए क्या हो रहा है. जल्दी कार्रवाई कीजिए. वहीं सीतामढ़ी जिले से पहुंचे एक फरियादी ने शिकायत की है कि शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. बार-बार माफियाओं के पास से भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जाती है और वह थाने से फरार हो गया.