पटना: झारखंड के चुनावी अखाड़े में कई राजनीतिक दल भाग्य आजमा रहे हैं. बिहार में एक-दूसरे के सहयोगी बीजेपी और जेडीयू झारखंड में अलग-अलग राहों पर है. झारखंड चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर रखा गया है.
झारखंड में आमने-सामने हैं बीजेपी और जेडीयू
बिहार में एनडीए के दो बड़े घटक दल बीजेपी और जेडीयू झारखंड में आमने-सामने हैं बीजेपी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए जोर आजमाइश कर रही है, तो जेडीयू भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है. पहले चरण के लिए जिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है, इनमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय के अलावा नंदकिशोर यादव और मंगल पांडे स्टार प्रचारक हैं. बिहार के बाकी बड़े नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में जगह नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें- 22 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, हारून रशीद की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक
नीतीश के करीबी नहीं है स्टार प्रचारक
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार में नीतीश कुमार के बाद नंबर दो के नेता माने जाते हैं. सुशील मोदी पर नीतीश कुमार के करीबी होने का आरोप भी लगता आया है. इसके अलावा कृषि मंत्री प्रेम कुमार सरीखे नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया गया. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ नहीं कहा है. लेकिन प्रेम कुमार ने अपनी बात रखी है.