पटना: बिहार में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला ( IPS Transferred In Bihar) हुआ है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विनय तिवारी को भोजपुर का एसपी बनाया गया है. वहीं कान्तेश कुमार मिश्री को औरंगाबाद पुलिस का कप्तान ( Aurabgabad SP ) बनाया गया है.
इनके अलावा, स्वर्ण प्रभात को भागलपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. वहीं, विनीत कुमार पटना के ग्रामीण एसपी बनाया है, जबकि अम्बरीष राहुल को पटना मध्य का कमान सौंपा गया है.
वहीं, 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 3 पदाधिकारियों की व्यवसायिक प्रशिक्षण चरण 2 के पूरा होने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापना की गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिन आईएएस अधिकारियों को अनुमंडल में पदस्थापित किया गया है, उसमें समीर सौरभ को डेहरी ऑन सोन ( रोहतास ), कुमार अनुराग, बिहार शरीफ ( नालंदा ) और सुमित कुमार को महनार ( वैशाली ) का SDO बनाया गया है.
बता दें कि इससे पहले गृह विभाग ने औंरगाबाद और भोजपुर के एसपी को मुख्यालय में पदस्थापित कर दिया था. दरअसल, बिहार के कई जिले में लगातार अवैध बालू का खनन हो रहा था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के द्वारा आर्थिक अपराध इकाई से जांच करवाई गई थी.
ये भी पढ़ें- पटना और औरंगाबाद के DTO के साथ डेहरी SDO का तबादला, भेजे गए सामान्य प्रशासन विभाग