बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'मैं अपने पिता की हत्या कर देना चाहता था', IPS शिवदीप लांडे का बड़ा खुलासा - शिवदीप लांडे ने अपने पिता को लेकर बड़ा खुलासा किया

चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने 'वुमेन बिहाइंड द लायन' किताब का विमोचन (Shivdeep Lande released book Women Behind the Lion) किया है. विमोचन के दौरान शिवदीप लांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे अपने पिता की हत्या करना चाहते थे. साथ ही कहा कि आज वे आईपीएस और जीवन में जो कुछ भी हैं, अपनी मां की वजह से हैं.

I wanted to kill my father IPS Shivdeep Lande
I wanted to kill my father IPS Shivdeep Lande

By

Published : Oct 17, 2022, 8:42 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 8:57 AM IST

पटना:सिंघम के नाम से चर्चित आईपीएस शिवदीप लांडे अपने पिता की हत्या करना चाहते थे. ये सनसनीखेज खुलासा खुद शिवदीप लांडे ( IPS Shivdeep Lande) ने किया है. अपनी पुस्तक 'वुमेन बिहाइंड द लायन' का विमोचन (Shivdeep Lande released book Women Behind the Lion) के दौरान शिवदीप लांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वे आईपीएस और जीवन में जो कुछ हैं, वह अपनी मां की वजह से हैं क्योंकि उनके पिताजी नशा के आदी थे. उन्होंने जमीन और मेरी मां के जेवर भी बेच दिये थे. उन्हें पढ़ने-पढ़ाने में कोई रूचि नहीं थी. इसलिए मेरा मन अपने पिता की हत्या करने का करता था और इसके लिए उन्होंने प्रयास भी किया था लेकिन मेरी मां मुझे और मेरे पिता दोनों को मुश्किल घड़ी में संभालती रहीं.

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र से रिलीव हुए शिवदीप लांडे ने कहा- 'हमार बिहार', वापस आ रहा हूं

फिल्म इंडस्ट्री से अभिनय करने के लिए कई बार मिला ऑफर:लांडे ने बताया किमेरी मां ने पढ़ने में काफी मदद की, जिसकी वजह से मैं आईपीएस बन सका. उन्होंने अपनी पुस्तक में इन सारी बातों का जिक्र किया है. शिवदीप लांडे की मानें तो वे काफी सामान्य परिवार से थे. बारिश होती थी तो मैं घर के कोने में बारिश में ही बैठकर पढ़ता था. जब धूप होती थी तो मैं धूप में ही घर के कोने में बैठ कर पढ़ता था. उस समय मेरी मां मेरे पीछे हमेशा खड़ी रहती थी. उन्होने मेरा काफी सपोर्ट किया है. आज मैं अगर आईपीएस बना हूं तो मां का सबसे बड़ा योगदान है. उनकी प्रेरणा से आज हम लोगों की सेवा कर रहे हैं. इसके साथ ही शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार में उन्हें काफी सम्मान मिला है, उन्हें कई बार फिल्म इंडस्ट्री से अभिनय करने के लिए ऑफर मिला है लेकिन वे पुलिस अधिकारी के रूप में सेवा करना चाहते हैं.

कौन हैं शिवदीप लांडे?:शिवदीप लांडे का पूरा नाम शिवदीप वामन राव लांडे है. उनका जन्म महाराष्ट्र के विदर्भ के अकोला जिले में हुआ था. किसान परिवार में जन्मे शिवदीप ने बड़ी प्रतिकूल स्थिति में शिक्षा पूरी की. 2006 में आईपीएस में चयन के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला. शिवदीप के फैंस उन्हें 'दबंग', 'सिंघम' और 'रॉकस्टार' तक कहते हैं. फिलहाल वह कोसी रेंज के डीआईजी हैं.

ये भी पढ़ें:अपराधियों में IPS शिवदीप लांडे के नाम का खौफ.. बिहार आने से पहले बताई एक कसक

Last Updated : Oct 17, 2022, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details