बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: प्रदेश लौटने वाले प्रवासी बिहारियों को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, IPRD ने जारी किया लिंक - IPRD ने जारी किया लिंक

बिहार के सूचना जनसंपर्क विभाग यानि आईपीआरडी की ओर से संबंधित राज्यों की लिंक जारी की गई है. ट्विटर पर भी 25 राज्यों के लिंक जारी कर दिए गए हैं. बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार लौटना चाहते हैं ऐसे में राज्यों के जारी किए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

IPRD released link
IPRD released link

By

Published : May 3, 2020, 7:18 PM IST

पटना: बिहार सरकार ने दूसरे राज्यों में रहने वाले बिहारी मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों के लिए कई राज्यों में रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक जारी किए हैं. राज्य में आने वाले लोगों को वे जहां रह रहे हैं उसी राज्य के लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जैसे कि महाराष्ट्र में रह रहे लोगों को महाराष्ट्र के लिंक covid-19.maharashtra.gov.inपर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसी तरह चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जहां भी लोग रह रहे हैं, उसी राज्य के दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

IPRD ने जारी किया लिंक

जिस राज्य में रह रहे हैं वही कराना होगा रजिस्ट्रेशन
अब तक जयपुर से 1176 मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन बिहार आ चुकी है. दानापुर पहुंचने के बाद लोगों को संबंधित जिलों में और ब्लॉक स्तर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है. वही तीन ट्रेन कोटा से, पांच ट्रेन केरल से और 1 ट्रेन बेंगलुरु से शेड्यूल हो चुकी है. कई और स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से चलने वाली हैं और उसके लिए राज्यों से को-ऑर्डिनेट किया जा रहा है.

IPRD ने जारी किया लिंक

बिहार आना है तो रजिस्ट्रेशन कराना होगा
दूसरे राज्यों में रह रहे हैं बिहारी मजदूर, छात्र और पर्यटक को उसी राज्य के लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके लिए बिहार के सूचना जनसंपर्क विभाग यानि आईपीआरडी की ओर से संबंधित राज्यों की लिंक जारी की गई है. ट्विटर पर भी 25 राज्यों के लिंक जारी कर दिए गए हैं. बड़ी संख्या में प्रवासी बिहार लौटना चाहते हैं ऐसे में राज्यों के जारी किए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन कराकर लोग अपने लौटने की व्यवस्था पुख्ता कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details