पटना:राजधानी पटना मेंबिहार इन्वेस्टर्स मीट (Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया गया. जिसमें कई उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रमुख रूप से उद्योगपतियों ने राज्य में सुरक्षा की मांग का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया. जिस पर सरकार की ओर से सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. इन्वेस्टर मीट के आयोजन के बाद बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Bihar Industries Minister Sameer Mahaseth) ने कहा कि जब बिहार में उद्योग-धंधे लगने लगेंगे तो लोगों को रोजगार मिलेगा. जब लोगों को काम मिलेगा तो यहां के लोग यहीं रहेंगे, बाहर काम करने नहीं जाएंगे.
ये भी पढ़ें-पटना में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022 का शुभारंभ, देशभर से निवेशकों को जमावड़ा
'बिहार में उद्योग-धंधे लगने लगेंगे तो और इनके तरफ से रोजगार दिया जाने लगेगा तो जो बाहर काम करते हैं, वह घर में ही रहना चाहेंगे. ग्रास रूट लेबल से हम लोग बिहार में परिवर्तन चाह रहे हैं. 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार की बात कर रहे हैं तो 1000000 जीएसटी का कलेक्शन इसी माध्यम से बढ़ेगा.'- समीर महासेठ, उद्योग मंत्री
बिहार में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन:बिहार में उद्योग-धंधे से उत्पादन होने वाले सामान को बिहार सरकार खरीदेगी, मुख्यमंत्री ने इसका संकेत भी इन्वेस्टर मीट में दिया है. इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है और हम लोग उसको लेकर पॉलिसी भी ला रहे हैं. बिहार सरकार, लोहा, सीमेंट और जो भी जरूरत की सामान है, वह खरीदेगी. 10 परसेंट, 20 परसेंट, 30% जो भी हो उसके लिए पॉलिसी ला रहे हैं, हमलोग खरीदेंगे. यह मनोबल बढ़ाने के लिए है.
'बिहार के लोगों को मिलेगाा रोजगार' :इन्वेस्टर मीट में कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि तो जरूर आए थे लेकिन कोई बड़ा चेहरा शामिल नहीं हुआ. इस पर उद्योग मंत्री का कहना था कि सभी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े लोग ही हैं. हम लोग तो वर्कर को मालिक बना रहे हैं, इसलिए बिहार में जो आएगा सब बड़े लोग ही हैं. 1000000 नौकरी और 1000000 रोजगार की बात सरकार की ओर से कही गई है तो क्या उद्योग बड़ा सेक्टर बनेगा.
'बिहार में उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा' : इस सवाल पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि निश्चित रूप से उद्योग बड़ा सेक्टर बनेगा. कोई जिला चले जाइएगा, 1000, 2000 उद्योगपति कहलायेंगे. धरातल पर जाकर विश्लेषण करना ज्यादा अच्छा होगा. कानून व्यवस्था, सिक्योरिटी और माहौल को लेकर कई उद्योगपतियों ने चिंता जाहिर की है तो इसको लेकर सरकार कितनी गंभीर है, इस पर उन्होंने कहा कि सरकार के सामने कोई भी मामला ऐसा यदि आता है तो संज्ञान में लेगी और किसी माध्यम से जानकारी मिलेगी तो भी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार इन्वेस्टर समिट 2022 :गौरतलब है किमुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बिहार इन्वेस्टर्स मीट 2022(Bihar Investors Meet 2022) का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसका उद्घाटन किया है. बिहार इन्वेस्टर समिट 2022 में हिस्सा लेने के लिए देश के 100 से अधिक औद्योगिक समूह जिसमें अडानी, लॉजिस्टिक समूह, माइक्रोमैक्स, मोंटी कार्लो समेत प्रतिष्ठित इन्वेस्टर गुरुवार को पटना पहुंचे और अपने कन्सर्न को सरकार के सामने रखा. इस दौरान ज्यादातर निवेशकों ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया. हालांकि इस दौरान सभी निवेशकों ने बिहार में सरकार की निवेश पॉलिसी और सहयोग की तारीफ की. गौरतलब है कि बिहार में निवेश को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार ने हाल ही में औद्योगिक पॉलिसी बनायी है.