बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश और लालू परिवार में बढ़ रही नजदीकियों पर बोले जगदानंद- 'हर बात को राजनीतिक चश्मे से न देखें' - RJD MLA Tej Pratap Yadav

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के अन्य सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे में राजनीतिक अटकलबाजी भी शुरू हो गई है. हालांकि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी की तरह दंगाई पार्टी नहीं है. हिंदू भाई बड़ी संख्या में इफ्तार का आयोजन करते हैं. जहां पर अच्छाई होती है, वहां पर सभी लोग जाते हैं. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में लालू परिवार को न्योता
जेडीयू की इफ्तार पार्टी में लालू परिवार को न्योता

By

Published : Apr 27, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 5:15 PM IST

पटना:जेडीयू की इफ्तार पार्टी में लालू परिवार को न्योता (Invitation to Lalu family for JDU Iftar) मिलने पर एक बार फिर से सियासी उलटफेर को लेकर कयास लगने लगे हैं. हालांकि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह(RJD State President Jagdanand Singh) ने ऐसी किसी संभावना से पूरी तरह से इंकार कर दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दावत-ए-इफ्तार को सियासी नजरिए से देखना ठीक नहीं है, क्योंकि यह राजनीतिक नहीं एक तरह का सामाजिक आयोजन होता है. जहां हर दल के लोग जुटते हैं.

ये भी पढ़ें: फिर साथ दिखेंगे नीतीश और तेजस्वी! 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता

इफ्तार का सियासत से मतलब नहीं: जगदानंद सिंह ने कहा कि इफ्तार की दावत को बिल्कुल भी सियासी नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. इफ्तार एक सामाजिक कार्य है, लिहाजा उसे राजनीतिक दिशा नहीं दी जानी चाहिए. इसमें कोई राजनीति नहीं होती है. सभी लोग मिलते-जुलते हैं. राजनीति में कुछ तो नैतिकता रहने देना चाहिए.

लालू की बेटी की शादी में आडवाणी शामिल: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि याद करिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी की शादी में वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल हुए थे, जबकि लालू प्रसाद ने उनको गिरफ्तार करवाया था.

बीजेपी की तरह आरजेडी दंगाई पार्टी नहीं: आरजेडी नेता ने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी की तरह दंगाई पार्टी नहीं है. हिंदू भाई बड़ी संख्या में इफ्तार का आयोजन करते हैं. जहां पर अच्छाई होती है, वहां पर सभी लोग जाते हैं. अच्छे लोग हर निमंत्रण पर जाते हैं. निमंत्रण कबूल करना या नहीं करना व्यक्ति पर निर्भर करता है.

मां पर सभी बेटों का अधिकार:वहीं, आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव के अचानक राबड़ी आवास में शिफ्ट करने पर उन्होंने कहा कि मां के घर पर सभी बेटों का बराबर का अधिकार होता है. लिहाजा वो वहां रहने आए हैं. ऐसे में इसे राजनीति के चश्मे से देखे जाने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें: अपना सरकारी घर छोड़ अचानक राबड़ी आवास में शिफ्ट हुए तेज प्रताप.. जानें क्यों हुआ ऐसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 27, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details