पटना:जेडीयू की इफ्तार पार्टी में लालू परिवार को न्योता (Invitation to Lalu family for JDU Iftar) मिलने पर एक बार फिर से सियासी उलटफेर को लेकर कयास लगने लगे हैं. हालांकि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह(RJD State President Jagdanand Singh) ने ऐसी किसी संभावना से पूरी तरह से इंकार कर दिया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दावत-ए-इफ्तार को सियासी नजरिए से देखना ठीक नहीं है, क्योंकि यह राजनीतिक नहीं एक तरह का सामाजिक आयोजन होता है. जहां हर दल के लोग जुटते हैं.
ये भी पढ़ें: फिर साथ दिखेंगे नीतीश और तेजस्वी! 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता
इफ्तार का सियासत से मतलब नहीं: जगदानंद सिंह ने कहा कि इफ्तार की दावत को बिल्कुल भी सियासी नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. इफ्तार एक सामाजिक कार्य है, लिहाजा उसे राजनीतिक दिशा नहीं दी जानी चाहिए. इसमें कोई राजनीति नहीं होती है. सभी लोग मिलते-जुलते हैं. राजनीति में कुछ तो नैतिकता रहने देना चाहिए.
लालू की बेटी की शादी में आडवाणी शामिल: आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि याद करिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी की शादी में वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी भी शामिल हुए थे, जबकि लालू प्रसाद ने उनको गिरफ्तार करवाया था.