दुमका/पटनाःझारखंड पंचायत चुनाव 2022 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है. इस कड़ी में पंचायत चुनाव के दौरान अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए झारखंड और बिहार पुलिस के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. दुमका और बिहार के बांका जिले की सीमा पर स्थित हंसडीहा थाना परिसर में आयोजित बैठक में दुमका और गोड्डा और बिहार के बांका जिले के पुलिस अधिकारियों ने भाग (interstate meeting of Jharkhand-Bihar police officers for Jharkhand Panchayat Election 2022) लिया. इस बैठक में पंचायत चुनाव के दौरान अपराधियों की नकेल कसने के लिए समन्वय पर जोर दिया गया.
ये भी पढ़ें-बिहार में पुलिसकर्मियों पर लंबित विभागीय कार्रवाई: ADG बोले- 'मार्च में अब तक निपटाए 800 मामले'
बिहार पुलिस करेगी सहयोगःदुमका जिले के जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य इस बैठक का आयोजन किया गया था. चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए बिहार पुलिस की मदद से झारखंड राज्य पुलिस समन्वय स्थापित कर काम करेगी. सीमा के दोनों पार अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं शराब माफिया के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. प्रयास किया जा रहा है कि वोटर शांतिपूर्ण माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें, किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.
बैठक में ये पुलिस अधिकारी शामिल हुए
1.एसडीपीओ जरमुंडी उमेश कुमार सिंह
2. एसडीपीओ गोड्डा , आनंद मोहन सिंह
3. एसडीपीओ बांका , डी.सी. श्रीवास्तव
4.इंस्पेक्टर हंसडीहा प्रभाग , संजय सुमन
5. इंस्पेक्टर काठीकुंड प्रभाग , सुशील कुमार
6 इंस्पेक्टर पोड़ैयाहाट, बिनेश लाल
7.इंस्पेक्टर बौसी
8.थाना प्रभारी जरमुंडी, दयानंद साह
9. थाना प्रभारी हंसडीहा, आकृष्ट अमन
10. थाना प्रभारी जामा , जितेंद्र कुमार सिंह
11. थाना प्रभारी रामगढ़ , रूपेश कुमार
12.थाना प्रभारी तालझारी , राजीव प्रकाश
12. थाना प्रभारी देवदाड , शैलेंद्र ठाकुर
13. थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट , संतोष यादव
14. थाना प्रभारी पंजवारा , अनिल कुमार साव
पढ़ें-बिहार पुलिस मुख्यालय में अंतर प्रभागीय समन्वय समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए गए निर्देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP