पटना: प्रदेश भर में आज यानी मंगलवार से बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो (Intermediate Examination Started In Patna) चुकी है. इंटर की परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में (1471 Centers For Intermediate Exam In Bihar) 1471 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में 13,45,939 परीक्षार्थी से शामिल हो रहे हैं. राजधानी पटना में 84 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा हो रही है, जहां कुल 78,856 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2022: कदाचार मुक्त दावे के साथ परीक्षा शुरू, जानिए कब तक चलेंगी परीक्षाएं
प्रदेश के सभी जिलों में बनाए गए 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र
वहीं, प्रदेश भर में इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर राजधानी पटना समेत सभी जिलों में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी मॉडल परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी छात्राएं ही हैं. इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी वीक्षक समेत सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं ही हैं. पटना में जो 4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वो हैं, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर, जेडी विमेंस कॉलेज और राजकीय बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग. इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर के बिहार बोर्ड ने परीक्षार्थियों को साफ निर्देश दिया है कि, परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले तक विद्यार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेंगे.
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन राजधानी पटना के बेली रोड से सटे सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज में परीक्षा को लेकर के पूरी चाक-चौबंद इंतजाम देखने को मिली. परीक्षा केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश करने के बाद सबसे पहले परीक्षार्थियों के हाथों को सैनिटाइज कराया गया. इसके बाद वीक्षकों ने परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की, जो परीक्षार्थी अपने साथ बैग और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर आए थे उनसे गेट पर ही सारा सामान जमा करा लिया गया. परीक्षा केंद्रों पर पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गई है कि, परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में चल रही है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद सभी बच्चों के चेहरे पर मास्क सुनिश्चित किया गया. जो छात्र मास्क नहीं पहने थे उन्हें सर्जिकल मास्क दिया गया और आगे से बाकी के परीक्षा में मास्क पहनकर आने का निर्देश दिया गया.