पटना: बिहार पुलिस के मुखिया संजीव कुमार सिंघल (Bihar DGP Sanjeev Kumar Singhal) की अध्यक्षता में अंतर प्रभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. पुलिस मुख्यालय में हुई इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था ने रात्रि गश्ती के लिए निर्धारित सेक्टर 20 में कारगर गश्ती करने के साथ-साथ होली के मद्देनजर शराब बरामदगी के लिए विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए गए. होली में शराब के साथ पकड़े जाने पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत शराब माफिया पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-22 से 27 फरवरी तक मनाया जायेगा पुलिस सप्ताह, खेल-कूद सहित होंगे कई आयोजन
शराबंदी लागू करने के लिए सख्त निर्देश: पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने सभी जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला स्तर पर मद्य निषेध कार्य के लिए गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स और गंभीर अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जिलावार समीक्षा की गई. बैठक के दौरान मद्य निषेध के आईजी अमृतराज ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शराब बिक्री होने वाले हॉटस्पॉट को चिन्हित करने और उस स्थान को हॉटस्पॉट बनाने वाले कारणों को भी चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत शराब तस्करों पर कार्रवाई के दौरान सख्ती के निर्देश दिए गए.