बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान, दो टिकट दलाल गिरफ्तार - Ticket Brokers

पटना जंक्शन पर आरपीएफ (RPF) टीम काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगरानी रखी हुई है. इससे पहले भी पटना जंक्शन पर कई टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. टिकट दलाल एक नाम से कई टिकट निकलवा कर यात्रियों से दोगुने पैसे ले रहे हैं.

पटना जंक्शन पर दो टिकट दलाल गिरफ्तार
पटना जंक्शन पर दो टिकट दलाल गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2021, 9:08 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी में पटना जंक्शन (Patna Junction ) पर आरपीएफ द्वारा लगातार टिकट दलालों (Ticket Brokers) पर नकेल कसने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार पटना जंक्शन पर दो टिकट दलालों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. यह दोनों टिकट दलाल मुख्य रूप से छपरा जिले (Chapra District) के रहने वाले हैं. जिनकी तलाशी के पश्चात दो तत्काल टिकट दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) का पाया गया है. साथ ही मोबाइल और कैश भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर RPF का 'ऑपरेशन बॉक्स-2' अभियान, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
पटना जंक्शन पर अब यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. आरक्षित टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है. इस वजह से पटना जंक्शन पर टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं. पर इन दलालों पर नकेल कसने को लेकर के आरपीएफ लगातार अभियान चला रही है.

पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यहां तक कि सिविल में भी जवान टिकट काउंटर के पास में मुस्तैद रह रहे हैं. इसी का नतीजा है कि गुरुवार को पटना जंक्शन पर दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

आरपीएफ टीम काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगरानी रखी हुई है. इससे पहले भी पटना जंक्शन पर कई टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. टिकट दलाल एक नाम से कई टिकट कटवा कर दोगुने पैसे लेकर यात्रियों को टिकट बेचते हैं.

बताते चलें कि 15 अगस्त को लेकर पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ वैसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए हैं, जो बिना टिकट के प्लेटफार्म पर घूमते हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने को लेकर के सिविल ड्रेस में आरपीएफ जवान रेल परिसर प्लेटफार्म और टिकट काउंटर के पास में नजर बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसी, रेलवे स्टेशनों पर की गई सघन चेकिंग

गौरतलब है कि पटना जंक्शन (Patna Junction) पर सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद की गई है. सुबह और शाम की गश्ती बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ (RPF) के द्वारा ऑपरेशन बॉक्स-2 और नंबर प्लेट अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे बोर्ड के आदेश पर ये ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस ऑपरेशन के तहत आरपीएफ के जवानों के द्वारा स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ की जारी है. साथ ही प्रतीक्षालय में बैठे यात्रियों से भी जानकारी ली जा रही है. आरपीएफ थाना निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें-अब पटना जंक्शन की सुरक्षा में मदद करेंगे 'RPF मित्र'

ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर कोरोना जांच में बरती जा रही लापरवाही, नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details