पटना:बिहार की राजधानी में पटना जंक्शन (Patna Junction ) पर आरपीएफ द्वारा लगातार टिकट दलालों (Ticket Brokers) पर नकेल कसने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार पटना जंक्शन पर दो टिकट दलालों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. यह दोनों टिकट दलाल मुख्य रूप से छपरा जिले (Chapra District) के रहने वाले हैं. जिनकी तलाशी के पश्चात दो तत्काल टिकट दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) का पाया गया है. साथ ही मोबाइल और कैश भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना जंक्शन पर RPF का 'ऑपरेशन बॉक्स-2' अभियान, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
पटना जंक्शन पर अब यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. आरक्षित टिकटों के लिए मारामारी शुरू हो गई है. इस वजह से पटना जंक्शन पर टिकट दलाल सक्रिय हो गए हैं. पर इन दलालों पर नकेल कसने को लेकर के आरपीएफ लगातार अभियान चला रही है.
पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यहां तक कि सिविल में भी जवान टिकट काउंटर के पास में मुस्तैद रह रहे हैं. इसी का नतीजा है कि गुरुवार को पटना जंक्शन पर दो टिकट दलालों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
आरपीएफ टीम काउंटर पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए निगरानी रखी हुई है. इससे पहले भी पटना जंक्शन पर कई टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है. टिकट दलाल एक नाम से कई टिकट कटवा कर दोगुने पैसे लेकर यात्रियों को टिकट बेचते हैं.
बताते चलें कि 15 अगस्त को लेकर पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है. सघन चेकिंग अभियान के साथ-साथ वैसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए हैं, जो बिना टिकट के प्लेटफार्म पर घूमते हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने को लेकर के सिविल ड्रेस में आरपीएफ जवान रेल परिसर प्लेटफार्म और टिकट काउंटर के पास में नजर बनाए हुए हैं.