पटना:पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को और निखारने के लिए बिहार के पर्यटन विभाग (Bihar Tourism Department) ने बड़ी पहल की है. विभाग अब बिहार के लोगों के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को गंगा में क्रूज पर सैर करने का मौका देने वाला है. इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. यह जानकारी पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद (Tourism Minister Narayan Prasad) ने दी. उन्होंने बताया कि इस पूरी पहल का उद्देश्य पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को एक नयी पहचान देने की है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने मंदार पर्वत रोप-वे का किया उद्घाटन, 4 मिनट में होगी शिखर की यात्रा
विभागीय स्तर पर काम शुरू: पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि बिहार में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं हैं. राज्य सरकार की भी कोशिश है कि जो भी देसी-विदेशी पर्यटक बिहार आए तो यहां से यादगार लेकर जाएं. क्रूज की शुरूआत इसी कड़ी में की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के पास एक क्रूज है, जिसे अपडेट करने का काम जल्द शुरू किया जाएगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्य शुरू होने वाला है.
टिकट व अन्य मुद्दों पर जल्द होगा निर्णय:विभाग से मिली जानकारी के अनुसार क्रूज पर घूमने को लेकर टाइमिंग की व्यवस्था होगी. साथ ही टिकट के लिए बुकिंग प्रणाली रहेगी. क्रूज के ट्रीप की टाइमिंग होगी. इसी के अनुसार टिकटों की बुकिंग होगी. जो पर्यटक क्रूज पर जाएंगे, उनके लिए स्नैक्स पर भी विभागीय स्तर पर विचार किया जा रहा है. उद्देश्य यही है कि जो भी पर्यटक इस क्रूज पर आएं, वो एक अलग तरह का अनुभव लेकर जाएं. इन सभी कार्यों के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है.