पटना:बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम, विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी. सूचना एवं जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार के स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. सूचना सचिव ने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 764 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 85 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों में जागरुकता उत्पन्न हो, इसके लिये लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. सूचना सचिव ने कहा सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए डेडिकेटेड नियंत्रण कक्ष हैं. प्रत्येक जिले के लिए टॉल फ्री और हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति यदि अपना टेस्ट कराना चाहे या अपने हेल्थ स्टेट्स के विषय में बताना चाहे तो वह नियमित रूप से फोन करके परामर्श ले सके. टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. आज की तिथि में बिहार का रिकवरी रेट 91.61 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से 10 प्रतिशत से अधिक है.
24 घंटे में 1,490 लोग स्वस्थ, 1598 नए मामले
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,490 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,58,546 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,598 नये मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,642 एक्टिव मरीज हैं. 22.09.2020 को 1,75,585 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच की संख्या 62,43,612 है.
एक दिन में मास्क नहीं पहनने वाले 3,338 पर जुर्माना
पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक, जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से 01 सितंबर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 405 वाहन जब्त किये गये हैं और 11 लाख 68 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस दौरान कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस प्रकार 1 सितंबर से अब तक 16 कांड दर्ज किये गए हैं और 58 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 10,938 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 03 करोड़ 4 लाख 94 हजार 250 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3,338 व्यक्तियों से 01 लाख 66 हजार 900 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार 01 सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,13,263 व्यक्तियों से 56 लाख 63 हजार 150 रुपये की जुर्माना राशि वसूल
की गयी है.
बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ने की विधि
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने बताया कि कोसी नदी के कोशी बराज, वीरपुर में 2 बजे 1,16,856 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति राइजिंग हैं. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज पर 2 बजे दिन में 1,52,900 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृति बढ़ने की है. सोन नदी में इन्द्रपुरी बराज पर 22,620 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है. बागमती नदी का जलस्तर ढंग, सोनाखान, डुब्बाधार, कंसार/चंदौली, कटौंझा एवं हायाघाट में बढ़ने की प्रवृत्ति है. ढेंग में 32 सेंटीमीटर, सोनाखान में 02 सेंटीमीटर, कटौंझा में 52 सेंटीमीटर एवं बेनीबाद में 1 सेंटीमीटर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर रेल पुल और रोसरा रेल पुल पर बढ़ने की प्रवृत्ति है, जबकि सिकंदरपुर और खगड़िया में घटने की प्रवृत्ति है. इन चारों जगहों पर बूढी गंडक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बह रही है.
इन नदियों का ये है हाल
कमला बलान नदी का जलस्तर झंझारपुर रेल पुल में बढ़ने की प्रवृत्ति है और खतरे के निशान से 05 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. भूतही बलान, ललबेकिया और गंगा नदी का सभी गेज स्थलों पर जलस्तर या तो स्थिर है या घटने की प्रवृत्ति है और सभी जगह नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में बढ़ने की प्रवृत्ति है लेकिन खतरे के निशान से 1.15 मीटर नीचे बह रही है. महानंदा नदी का जलस्तर ढेंगराघाट और तैयबपुर में बढ़ने की प्रवृत्ति है. तैयबपुर में महानंदा नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
रखी जा रही निगरानी
प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्य अभियंता गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध, भैसही, पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध एवं बैकुंठपुर रिटायर्ड लाइन तथा मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध एवं मुख्य अभियंता, कटिहार परिक्षेत्राधीन बगजान जमींदारी बाँध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है. सतत् निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है.