पटनाःपंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) का बिगुल बज गया है. इस बार बिहार में पंचायत चुनाव कराने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने ईवीएम और मतपेटिका दोनों से चुनाव कराने का फैसला किया है. जिसकी घोषणा भी हो गई है. लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का बीड़ा भी राज्य निर्वाचन आयोग ने उठाया है. लेकिन कई पंचायत में लोगों को जागरूक ही नहीं किया गया है कि मतदान कैसे करना है. पटना से सटे पंचायतों का भी यही हाल है. पटना का सबसे चर्चित चिपुरा पंचायत का नाम भी इसमें शामिल है. यह विधानसभा क्षेत्र में आता है.
यह भी पढ़ें- नामांकन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी, SDM ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान
बता दें कि हर साल नए वोटर का नाम लिस्ट में जुड़ता है. कई वोटर अभी भी नहीं जान रहे हैं कि ईवीएम से कैसे वोटिंग करनी है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने लोगों को जागरूक करने के लिए रणनीति बनाई थी. जो पूरा होता नहीं दिख रहा है.
इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत की टीम पंचायतों का दौरा करने निकली. पहला पंचायत हमने वो चुना, जहां तमाम तरह की योजनाओं से लोग फायदा उठा रहे हैं. वह पंचायत पटना मुख्यालय से 20 किमी दूर संपतचक का चिपुरा पंचायत है. यहां टीम ने लोगों से जाना कि वे मतदान के लिए कितना तैयार हैं.
चिपुरा पंचायत में 8 अक्टूबर को मतदान होने हैं. बातचीत में ग्रामीण पंचायत और मुखिया से संतुष्ट दिखे. ग्रामीण विनोद महतो ने तो इतना तक कह दिया कि जितने काम इस पंचायत में हुए हैं, उतना शायद ही किसी पंचायत में हुआ होगा. लोग मुखिया सतीश कुमार से भी खुश थे. लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं था कि ईवीएम से कैसे मतदान करना है.
'पंचायत में नल जल का तो काम हुआ है. नल भी लगा हुआ है. लेकिन घर में पानी कभी-कभी आता है. ईवीएम से चुनाव पंचायत में पहली बार हो रहा है. लेकिन लोकसभा और विधानसभा में ईवीएम से कई बार वोट दे चुके हैं. हल्की जानकारी मिलेगी तो सब याद आ जाएगा.'-शिव प्रसाद राय, स्थानीय