पटना:राजधानी पटना केदानापुर में बिहार रेजीमेंट सेंटर (Bihar Regiment Center) में इन्फेंट्री डे (Infantry Day Celebrated) मनाया गया. वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. इस मौके पर वीर नारियों को भी बुलाया गया था. उन्हें भी सम्मानित किया गया. इंफैंट्री डे पर बिहार रेजीमेंट सेंटर में वीर शहीदों को याद करते हुए बीआरसी समादेष्टा आलोक खुराना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-पटना के बहादुरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, काफी संख्या में पुलिस तैनात
दरअसल,1947 में आजादी के बाद आज ही के दिन इन्फेंट्री की स्थापना की गई थी. तब से आज के दिन इन्फेंट्री डे के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन शहीदों को भी याद किया जाता है जिन्होंने देश के लिये अपना बलिदान दिया. बिहार रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट आलोक खुराना ने भी इस मौके पर शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.