पटना:लोकआस्था के महापर्व छठ में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर तरफ इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासनिक स्तर के लोगों तक सभी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के कई छठ घाटों का औचक निरीक्षण किया और संबंधित लोगों को विशेष दिशा-निर्देश दिया.
लोकआस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरु, उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया घाटों का निरीक्षण
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पुलवारीशरीफ के कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के मदद से हो रही छठ घाट की सफाई पर संतुष्टि जताई.
उद्योग मंत्री ने किया घाटों का निरीक्षण
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पुलवारीशरीफ के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. मंत्री ने पुनपुन नदी घाट से निरीक्षण की शुरुआत की और सैक्रेचा, धनकी और गौनपुरा सूर्य मंदिर सहित दर्जनों घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ और सीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान मंत्री श्याम रजक ने घाटों पर चल रही सफाई को संतोषजनक बताया और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया.
स्थानीय लोगों की मदद से घाटों की सफाई
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री श्याम रजक ने कहा कि लोकआस्था के महापर्व छठ में लोग खुद ही तैयारियों में जुटकर अपनी भूमिका निभाते हैं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि कई घाटों पर स्थानीय लोगों की मदद से सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर स्थानीय प्रशासन को सभी घाटों पर बेरिकेटिंग का इंतजाम करने को कहा गया है.