पटना :बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि राहुल गांधी ज्यादातर इटली जाते हैं, यूरोप जाते हैं, बैंकॉक जाते हैं और श्रीलंका की स्थिति से भारत की तुलना (Shahnawaz Hussain On Rahul Gandhi) करते हैं. उनको देखना चाहिए आज भारत की आर्थिक स्थिति दुनिया में सबसे बेहतर है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे पास जितना फौरन एक्सचेंज रिजर्व है उतना पहले कभी नहीं रहा. कोरोन काल में भी संभाला गया है देश को, यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं रहते तो क्या होता. रसिया से भी तेल ले लिया नहीं तो तेल की कीमत का क्या होती.
ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने की भारत की अर्थव्यवस्था की श्रीलंका से तुलना, प्रियंका ने भी महंगाई पर घेरा
''राहुल गांधी जी की आदत है हम लोग दिन कहेंगे तो वह रात कहेंगे और हम रात कहेंगे तो वह दिन कहेंगे. उनको लगता है हर चीज की आलोचना करो. भारत के लोगों को भड़काना चाहते हैं राहुल गांधी. कह रहे हैं श्रीलंका जैसे हालात हैं. आप ही बताइए कहां ऐसे हालात हैं. कांग्रेस पार्टी गैर जिम्मेदाराना बयान देने में माहिर हो गई है.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार