बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी पेंटिंग वाले इस मास्‍क के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, कहा- 'मुझे भी चाहिए'

कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए मधुबनी पेंटिंग वाले मास्‍क अब दूर-दूर तक सप्‍लाई किए जा रहे हैं. इस बीच मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी मिथिला पेंटिंग वाले मास्क की तारीफ की है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 9, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 9:49 PM IST

पटना: एक ओर जहां बिहार में सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं राज्य के ही मधुबनी जिले के 'कलाकारों का गांव' जितवारपुर गांव में कलाकार मधुबनी पेंटिंग के जरिए लोगों को कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहे हैं. इस बीच मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने मास्क पर पेंटिंग बनाकर कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहे कारीगरों के लिए मदद की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर खुद भी मिथिला पेंटिंग्स वाले मास्क का ऑर्डर देने की बात कही है.

दरअसल, एक पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा- 'बिहार में एक मधुबनी पेंटिंग ने कहा है कि तीन लेयर वाले मास्क जिसकी कीमत सिर्फ 50 रुपये है उसे वो कूरियर द्वारा भेज सकते हैं. कृप्या! इन लोगों की मदद कीजिए. इसे चारों तरफ शेयर कीजिए.'

आनंद महिंद्रा का ट्वीट- 'मैं कुछ ऑर्डर करूंगा'
इस ट्वीट को आनंद महींद्रा ने रीट्वीट कर लिखा- 'मैं कुछ नंदिनी को ऑर्डर करूंगा. सिर्फ इसलिए नहीं कि हम सभी को अपने कारीगरों और इन चित्रकारों को समर्थन की आवश्यकता है. बल्कि, ये सुंदर है और हमारी समृद्ध और विविध संस्कृति के प्रतीक हैं. हमें डिज़ाइनर मास्क या हाई-टेक प्रिंटेड इमेज मास्क की आवश्यकता नहीं है.'

'कारीगरों की मदद के लिए आंदोलन शुरू कर सकते है'
आनंद महिंद्रा ने आगे लिखा- 'मास्क की आवश्यकता लंबे समय तक होगी. शायद हम देश भर के कारीगरों द्वारा चित्रित मास्क का उपयोग करने के लिए एक आंदोलन शुरू कर सकते हैं. आप में से जो कारीगर समुदायों के पास रहते हैं वे इस गतिविधि को शुरू करने के लिए प्रोत्साहित और सहायता कर सकते हैं.'

'ई-कॉमर्स वेबसाइट मुफ्त में मदद कर सकते हैं'
इसके बाद आनंद महिंद्रा के ट्वीट कर रिट्वीट किया गया. जिसमें लिखा गया, 'सर, हम पूरे भारत में मास्क बेचने के लिए उन्हें अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट मुफ्त में मदद कर सकते हैं. उसके साथ संपर्क करेंगे और जल्द ही एक वेबसाइट के साथ आएंगे!.'

एक मास्क की कीमत 50 से 60 रुपये
बता दें कि मधुबनी पेंटिंग के लिए राज्य सरकार द्वारा सम्मानित दंपति रेमंत मिश्र और उषा मिश्र मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क तैयार कर आम से खास लोगों को उपलब्ध कराने में जुटे हैं. इतना ही नहीं, मधुबनी पेंटिंग वाले मास्‍क अब दूर-दूर तक सप्‍लाई भी किए जा रहे हैं. मिश्र दंपत्ति रोजाना अपनी टीम के साथ हजारों मास्क तैयार करते है. इससे लोगों को रोजगार भी मिलता है. एक मास्क की कीमत करीब 50 से 60 रुपये तक है. और ये ऑर्डर मिलने पर कूरियर से भी उपलब्ध करवाते है.

'उड़ती चिड़िया' का संदेश....भागो कोरोना
रेमंत और उषा, प्राकृतिक रंगों से अलग-अलग थीम पर मछली, मोर, चिड़िया बनाकर मास्क को आकर्षक बनाने का काम कर रहे हैं. हर मास्क पर अलग-अलग पेंटिंग स्लोगन के साथ बनाई जा रही है. इन पेंटिंग में बनाई गई 'उड़ती चिड़िया' जहां कोरोना को भागने का संदेश दे रही है, वहीं 'मानवता बचाओ, कोरोना भगाओ, 'गो कोरोना गो, 'देश को बचाओ कोरोना भगाओ', 'महामारी से लड़ना है कोरोना से बचना है' सहित कई स्लोगन भी उकेरे गए हैं.

मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क पर जिलाधिकारी की राय

डीएम ने क्या कहा?
मधुबनी जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि कोरोना काल में हर किसी को मास्क यूज करना चाहिए. साथ ही मधुबनी पेंटिंग वाला मास्क लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. यह मधुबनी के लोगों के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे रोजगार का भी सृजन हो रहा है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details