पटनाःबिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Finance Minister Tarkishore Prasad) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया. इस बार का बजट 237691.91 करोड़ रुपये का है. बजट में इस बार उद्योग विभाग के लिए 1643.74 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है, जो पिछले बजट 1285.17 करोड़ से लगभग 360 करोड़ रुपए अधिक है. बजट को लेकर लोगों की तरह-तरह की राय है, लेकिन प्रदेश के उद्योगपतियों (Industrial sector Disappointed with Bihar budget) ने कहा कि यह बजट उम्मीदों के मुताबिक नहीं है.
इसे भी पढ़ें-2022 के लिए 2 लाख 37691 करोड़ का बजट पेश, इस 6 सूत्रीय मॉडल के जरिए बिहार में होगा विकास
बजट के बारे में उद्योगपतियों से प्रतिक्रिया लेने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पहुंचे, जहां उन्होंने कई लोगों से इस संबंध में बात की. उद्योगपतियों का कहना है कि उद्योग क्षेत्र के लिए बजट में और अधिक राशि का प्रावधान होना चाहिए था. इस क्षेत्र के लिए कम से कम 3 हजार करोड़ रुपये दी जानी चाहिए थी. हालांकि कोरोना के बावजूद बजट की राशि बढ़ाए जाने पर उन्होंने सरकार की सराहना की.
इसे भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में साल 2022-23 के लिए 2 लाख 37691 करोड़ 91 लाख रुपये का बजट पेश
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी आशीष सौहार्दी ने बताया कि यह बजट सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से ठीक है लेकिन उद्योग क्षेत्र के लिहाज से लोगों के एक्सपेक्टेशन से काफी कम है. उद्योग क्षेत्र के लिए बजट के 3000 से 4000 करोड़ रुपए के बीच के अनुमान पर पानी फिर गया है. उम्मीदें थी कि इंडस्ट्री को इंसेंटिव मिलेगा और इंसेंटिव मिलने से रोजगार के अवसर भी अधिक बढ़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
बिहार में औद्योगिक विकास के लिए बिहार के उद्यमी और उद्योगपति लगातार मेहनत कर रहे हैं. उद्योगपति मानते हैं कि सोशल एस्पेक्ट्स के अनुसार यह एक बैलेंस बजट है लेकिन उद्योग क्षेत्र के लिहाज से बजट से उन्हें काफी निराशा हुई है.
बजट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी ने बताया कि कोरोना के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितयों में बजट का आकार बढ़ा है, यह सराहनीय है. लेकिन उद्योग के लिहाज से बजट का आकार और बड़ा होना चाहिए था. खासकर तब जब कई नई योजनाएं आई हैं. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना जिसमें 16 हजार करोड़ लोगों को मदद देने की बात की गई है. योजना के फर्स्ट फेज में 1600 करोड़ का कॉरपस बनाया गया है और 800 करोड़ खर्च करने की बात कही गई है.
केपीएस केसरी कहती हैं कि जब सरकार घोषणाएं करती है कि उद्योगपतियों को सब्सिडी देंगे. उद्योग क्षेत्र के लिए सब्सिडी देंगे और जहां कहीं मदद की आवश्यकता होती है मदद करेंगे. लेकिन जब यह सहायता देने की बात आती है तब उसके लिए बजट का प्रोविजन सफिशिएंट नहीं रहता है.