पटना:बड़ी संख्या में बिहार से बाहर रहने वाले लोग महापर्व छठ (Chhath Puja) मनाने के लिए अपने घर हुए हैं. गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही त्योहार का समापन हो गया है. अब लोग बाहर अपने काम पर वापस लौटने लगे हैं, लेकिन यात्रियों की लगातार बढ़ रही भीड़ के कारण लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है. लोगों की समस्याओं को देखते हुएइंडियन रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी सहुलियत दी है.
ये भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में 'भकचोन्हर' के बाद 'लबरी' की एंट्री, भिड़ गईं लालू की बेटी और मांझी की बहू
छठ महापर्व के बाद बाहर जाने वाले यात्रियों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जा रही है. इससे लोगों को पूजा के बाद अपने गणत्व्य स्टेशन तक पहुंचने में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी.
ये स्पेशल ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, वेस्ट बंगाल, पंजाब समेत अन्य स्थानों के लिए चलाई जानी हैं. इसमें राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस, कटिहार-जम्मूतवी, मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस और दानापुर से हावड़ा के लिए ट्रेन शामिल हैं.
रेलवे द्वारा ये ट्रेनें पूर्व-मध्य रेल और उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जा रही हैं. इसमें नई दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल के लिए भी कई ट्रेनें शामिल हैं. मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस और दानापुर से हावड़ा के लिए ट्रेन शामिल है.