बिहार

bihar

ETV Bharat / city

खुशखबरी: दीपावली-छठ पर बिहार के लिए चलेंगी 7 पूजा स्पेशल ट्रेनें

दीपावली, छठ और नववर्ष के साथ ही शीतकालीन छुट्टियों को देखते हुए अधिक मांग वाली नौ जोड़ी ट्रेनों में अगले छह माह के लिए अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ दिए गए हैं. श्रमजीवी एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एसी 2 और एसी 3 का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.

दिवाली स्पेशल ट्रेन

By

Published : Oct 22, 2019, 10:35 AM IST

नई दिल्ली/पटना: दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. नई दिल्ली/आनंद विहार से बिहार के लिए 7 जोड़ी अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसके साथ ही दो स्पेशल ट्रेनें गया-सासाराम-कोडरमा के रास्ते भुवनेश्वर और आनंद विहार के बीच चलाई जाएंगी.

छुट्टियों को देखते हुए बढ़ाए गए कोच
दीपावली, छठ और नववर्ष के साथ ही शीतकालीन छुट्टियों को देखते हुए अधिक मांग वाली नौ जोड़ी ट्रेनों में अगले छह माह के लिए अस्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ दिए गए हैं. श्रमजीवी एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एसी 2 और एसी 3 का एक-एक कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके बदले स्लीपर श्रेणी के दो कोच हटाए गए हैं. पहले इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच लगाए जाते थे. इस आदेश के बाद एसी प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 1, एसी 2 के 2, एसी 3 के 4, शयनयान श्रेणी के 10 कोच समेत 24 कोच होंगे.

सांकेतिक फोटो

इन गाड़ियों में भी लगेंगे अतिरिक्त कोच
पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर से ही 13205-06 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस में शयनयान के 2 और सामान्य श्रेणी के 2 अतिरिक्त कोच समेत 22 कोच लगाए गए. वहीं, 13233-34 दानापुर-राजगीर इंटरसिटी में सामान्य श्रेणी के 2, 13241-42 राजेंद्र नगर बांका एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का 1, 15483-84 जयनगर मनिहारी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के 2, 15549-50 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के 2, 13225-13226 राजेंद्रनगर-जयनगर इंटरसिटी में सामान्य श्रेणी का 1, धनबाद-रांची इंटरसिटी एवं रांची धनबाद इंटरसिटी में सामान्य श्रेणी के 3 और 13305-13306 धनबाद-गया इंटरसिटी में जनरल के पांच कोच लगेंगे.

सांकेतिक फोटो

ये गाड़ियां अलग से चलेंगी

  • 04054/04053 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार (पूर्णत: अनारक्षित) (वाया लखनऊ-वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.) आनंद विहार से 25 अक्टूबर को और 04053 पटना से 26 अक्टूबर को चलेगी.
  • 04014/04013 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली (पूर्णत: अनारक्षित) (वाया लखनऊ-वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.) नई दिल्ली से 25 अक्टूबर को और पटना जंक्शन से 26 अक्टूबर को चलेगी.
    सांकेतिक फोटो
  • 04026/04025 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली (पूर्णत: अनारक्षित) (वाया लखनऊ-वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.) नई दिल्ली से 26 अक्टूबर को और पटना जंक्शन से 27 अक्टूबर को चलेगी.
  • 04062/04061 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली (वाया लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर-समस्तीपुर) 04062 नई दिल्ली से 25 और 29 अक्टूबर को और 04061 दरभंगा से 26 और 30 अक्टूबर को चलेगी.
  • 04058/04057 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली (वाया लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर) 04058 नई दिल्ली से 23, 28 और 31 अक्टूबर को 04057 दरभंगा से 24, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को चलेगी.
  • 82406/04031 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली (वाया लखनऊ-गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी-सिमरी बख्तियारपुर) 82406 नई दिल्ली से 24, 27 अक्टूबर और 1 नवंबर को (सुविधा स्पेशल) और 04031 सहरसा से 25, 28 अक्टूबर और 2 नवंबर को (स्पेशल) चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details