मधुबनी: भारत और नेपाल के बीच आज से मैत्री ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal PM Sher Bahadur Deuba) ने आज इसका दिल्ली से वर्चुअल उद्धाटन किया. उद्धाटन समारोह के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउबा दिल्ली पहुंच थे. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद अब भारत और नेपाल के बीच भी ट्रेन सेवा शुरू हो गई है. मुख्य उद्धाटन समारोह जयनगर में आयोजित की गई थी. ट्रेन सेवा पर नेपाल रेलवे का कंट्रोल होगा. इस ट्रेन सेवा से दोनों देशों के यात्रियों को बहुत फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:समस्तीपुर: जयनगर से नेपाल के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूरा, 2 अप्रैल से शुरू हो सकता है परिचालन
India Nepal Maitree Train की शुरुआत: बता दें कि मधुबनी जिला स्थित जयनगर से नेपाल के जनकपुरधाम होते हुए कुर्था तक ट्रेन सेवा की शुरुआत आज से हो गई है. भविष्य में इसे वर्दीवास तक बढ़ाया जाएगा. आज पीएम मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा संयुक्त रूप से दिल्ली में इसका वर्चुअल तरीके से उद्धाटन किया. वहीं, डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. वहीं, उद्धाटन के बाद रेल कर्मियों और अधिकारियों को लेकर ट्रेन कुर्था के लिए रवाना हो गई. 3 अप्रैल से यात्रियों के लिए परिचालन शुरू हो जाएगा.
सिर्फ भारतीय और नेपाली नागरिकों को मिलेगा लाभ: वहीं, इस ट्रेन सेवा का सिर्फ भारतीय और नेपाली नागरिकों को सुविधा मिलेगी अन्य देश के नागरिक इस ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे. जिसको लेकर रेलवे बोर्ड ने एसओपी जारी किया है. लगभग 8 सालों से बंद इस ट्रेन सेवा की शुरुआत होने से यात्रियों में काफी खुशी है.