बिहार

bihar

ETV Bharat / city

IITF Bihar Pavilion: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में दिखेगी आत्मनिर्भर बिहार की झलक - ईटीवी न्यूज

प्रगत‍ि मैदान में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) 14 नवंबर से शुरू हो रहा है. ट्रेड फेयर की सभी तैयार‍ियां की जा चुकी हैं. 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिजनेस डेज रहेगा. 19 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर आम जनता के लिए खुला रहेगा.

bihar
bihar

By

Published : Nov 14, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Nov 14, 2021, 9:37 AM IST

पटना/नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की मंद पड़ती रफ्तार के बीच आज से द‍िल्‍ली के प्रगत‍ि मैदान (Pragati Maidan) में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) शुरू हो रहा है. दक्षिण एशिया क्षेत्र में सबसे प्रतीक्षित व्यावसायिक आयोजनों में से एक इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की सभी तैयार‍ियां की जा चुकी हैं. आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगे. इस साल ट्रेड फेयर की थीम आत्मनिर्भर भारत है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पार्टनर स्टेट, बिहार व झारखंड फोकस राज्य हैं.

ये भी पढ़ें:Exclusive: संघर्षों भरा रहा पद्मश्री दुलारी देवी का जीवन, मिथिला पेंटिंग से मिली पहचान

बिहार पवेलियन के प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि इस बार यहां आत्मनिर्भर बिहार की झलक दिखेगी. 14 नवंबर से 18 नवंबर तक बिजनेस डेज रहेगा. 19 नवंबर से 27 नवंबर तक ट्रेड फेयर आम जनता के लिए खुला रहेगा. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की वजह से प‍िछले साल ट्रेड फेयर का आयोजन नहीं हुआ था. इस साल कोव‍िड-19 संक्रमण के हालात सुधरने के बाद अब ट्रेड फेयर (Trade Fair) का आयोजन क‍िया जा रहा है. इस बार का ट्रेड फेयर वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में कुछ अलग नजर आएगा. इस बार तीन गुना ज्‍यादा एर‍िया में ट्रेड फेयर आयोजित हो रहा है.

देखें वीडियो

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में बिहार मंडप (Bihar Pavilion) को इस बार आई.टी.पी.ओ. द्वारा इस वर्ष मेले की थीम ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अनुरुप तैयार किया गया है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंघान संस्थान को बिहार पवेलियन के आयोजन एवं सजाने-संवारने की जिम्मेदारी दी गई है. इस बार बिहार सरकार के उद्योग विभाग के उप-निदेशक विशेश्वर प्रसाद पेवेलियन निदेशक होंगे.

पद्मश्री दुलारी देवी (Padmashree Dulari Devi) इस बार मधुबनी पेंटिंग की लाइव डेमो करेंगी. सिकी कला में राज्य पुरस्कार प्राप्त नाजदा खातून, मंजूषा कला में राज्य पुरस्कार विजेता मनोज पंडित और टेराकोटा में राज्य पुरस्कार विजेता जगदीश पंडित भी लाइव डेमो देंगे.

ये भी पढ़ें: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह को पद्मश्री सम्मान मिलने से खुश नहीं हैं परिजन, भारत रत्न देने की मांग

इस बार बिहार पवेलियन में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के 41 स्टाल होंगे. इन स्टॉलों पर बिहार के पारंपरिक हस्तकलाओं एवं हस्तकरघा उत्पाद को स्थान दिया गया है. इस वर्ष बिहार मंडप के प्रवेश द्वार के एक भाग की दीवार पर मिथिला पेंटिंग में सीता स्वयंवर के मनोरम दृष्य को दिखाया गया है. इसके लिए राज्य सरकार से पुरस्‍कृत मिथिला पेंटिंग कलाकार ममता झा एवं सरोज कुमार झा के नेतृत्व में बिहार से विशेष तौर पर 10 कलाकार बुलाए गए हैं.

फूड कोर्ट में बिहार के लिट्टी चोखा सहित अन्य स्वादिष्‍ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए गये हैं. व्यापार मेले के दौरान 22 नवंबर को बिहार दिवस का आयोजन होगा. इसके अन्तर्गत बिहार मंडप का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन करेंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इसमें बिहार के जानेमाने कलाकार प्रस्तुति देंगे.

ये भी पढ़ें: UPSC, BPSC की परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को मिलेगी एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 14, 2021, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details