पटना:देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (India biggest gangster Lawrence Bishnoi) जो व्हाट्स एप से सुपारी लेकर जेल से ही हत्या जैसे संगीन जुर्म को अंजाम दे देता है. इतना ही नहीं इसका कबूलनामा भी वो अपने फेसबुक अकाउंट से कर देता है. इस कुख्यात की गैंग में करीब 600 कुख्यात शार्प शूटर शामिल हैं. इस गैंग का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. आज हम इस कुख्यात गैंगस्टर की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसके तार अब बिहार से भी जुड़ते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से गोपालंगज के एक मैरिज हॉल संचालक को धमकी भरा पत्र मिला है. बिहार के गोपालगंज में एक व्यवसायी से धमकी वाले पत्र के जरिए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की. धमकी भरा जो पत्र भेजा गया है, उस पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप (Gangster Lawrence Bishnoi Group) का नाम लिखा गया है. जिसका नाम सुनते ही पुलिस के कान भी खड़े हो गए, क्योंकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के लिए ये गैंगस्टर सिरदर्द बना हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है.
देश के सबसे स्मार्ट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई 22 फरवरी 1992 को पंजाब के फजिल्लका में पैदा हुआ. महज 28 साल के लॉरेंस पर इस समय करीब 50 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. परिवार से काफी मजबूत करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक लॉरेंस चंडीगढ़ विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर चुका है. लेकिन, छात्र संघ चुनाव में हार के चलते लॉरेंस की जिंदगी जुर्म के रास्ते पर चल पड़ी.
लॉरेंस बिश्नोई बचपन से ही खेल में दिलचस्पी थी. उसे देखकर तो घरवाले यही सोचते थे कि एक ना दिन ये हमारा नाम जरूर रोशन करेगा, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो खेल में नहीं बल्कि जुर्म की दुनिया में अपना नाम रोशन करेगा. बेटे के जुर्म के खिलाफ कभी उसके पिता भी हुआ करते थे, मां भी इसका विरोध करती थी, क्योंकि लॉरेंस के पिता खुद एक पुलिसवाले रहे हैं. घर में करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन बेटे ने भटककर जुर्म की दुनिया में एंट्री कर ली.
दर्जनों बार बिश्नोई जेल गया और फिर देश की कई जेलों से उसका चोली दामन का साथ हो गया. जब कभी वो पुलिस कस्टडी में आता-जाता है, तो अपनी मूंछ पर ताव देता है. हर बार लॉरेंस जेल से बाहर आता और फिरौती वसूली, लूट, डकैती और हत्या की वारदातों को अपने गैंग के जरिये अंजाम देने लगा. गूगल पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सर्च करें, तो एक नहीं 150 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट मिल जाएंगे, जिसमें इसके हजारों युवा फॉलोवर हैं. इसके फेसबुक अकाउंट पर लॉरेंस के कई वीडियो मिल जाएंगे. अगर कोई बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर किसी से रंगदारी मांगता है तो वो खुद फेसबुक पर मैसेज भेजकर इसका खंडन भी कर देता है.