बिहार

bihar

ETV Bharat / city

प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न, मंत्रियों और जिलाधिकारियों ने किया झंडोतोलन - झंडोतोलन

देश भर में 73वें स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली. राज्य के विभिन्न हिस्सों में झंडोतोलन किया गया.

डिजाइन इमेज

By

Published : Aug 15, 2019, 10:37 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 11:59 PM IST

पटना: आजादी की 73 वीं वर्षगांठ पर देशभर में खुशियों और जश्न का माहौल रहा. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंत्रियों, जिलाधिकारियों ने झंडोतोलन किया. साथ ही लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

लखीसराय में नीरज कुमार ने तिरंगा फहराया

नीरज कुमार ने तिरंगा फहराया
लखीसराय में समाहरणालय के गांधी मैदान में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री नीरज कुमार ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर लखीसराय डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी, एसपी सुशील कुमार एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह भारी संख्या में मौजूद रहे. झंडोतोलन के बाद मंत्री ने लखीसराय की जनता को आजादी की 73वीं वर्षगांठ पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

मुजफ्फरपुर में श्याम रजक ने किया झंडोत्तोलन

श्याम रजक ने किया झंडोतोलन
मुजफ्फरपुर में भी लोग आजादी के जश्‍न में डूबे रहे. पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानी, स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चे के साथ तमाम जिला प्रशासन के लोग भी मौजूद रहे. झंडोतोलन के बाद उद्योग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने लोगों को संबोधित भी किया.

गोपालगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह

जिलाधिकारी का संदेश
73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोपालगंज जिले के स्टेडियम समेत विभिन्न जगहों पर झंडोतोलन कर खुशियां मनाई गईं. इस दौरान जिलावासियों में काफी उत्साह व उमंग देखने को मिला. वही मिंज स्टेडियम में जिलाधिकारी अनिमेष पराशर ने झंडोतोलन किया. साथ ही सांसद आलोक कुमार सुमन, सदर विधायक सुभाष सिंह और पुलिस अधीक्षक नताशा गुड़िया मौजूद रहीं.

औरंगाबाद में आजादी का जश्न

पौधों में रक्षा सूत्र भी बांधा
औरंगाबाद के गांधी मैदान में भी प्रभारी मंत्री बृज किशोर बिंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी. पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़ों में रक्षा सूत्र भी बांधा. इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल और एसपी दीपक बरनवाल भी मौजूद रहे.

अररिया में समारोह

जनता को विकास कार्यों की जानकारी दी
अररिया का मुख्य झंडोतोलन समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने संपन्न किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने आम लोगों तक जिले में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की.

Last Updated : Aug 15, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details