बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

पटना में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ का खतरा (Patna Flood) बढ़ गया है. महज 24 घंटे के अंदर गंगा का जलस्तर (Water Level Of Ganga) खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. फिलहाल पटना में कैसे हालात हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

patna flood news
patna flood news

By

Published : Aug 3, 2021, 6:06 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में पिछले 24 घंटे में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महज 24 घंटे में डेंजर लेवल से लगभग 35 सेंटीमीटर ऊपर गंगा का जलस्तर पहुंच गया है और कई जगह पर बाढ़ (Patna Flood) आ चुकी है.

यह भी पढ़ें-Bihar Flood: जब हर साल खड़े हो रहे तटबंध और बांध, तो फिर लोगों को क्यों गंवानी पड़ती है जान

राजधानी पटना पर बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके चारों ओर 5 नदियां बहती हैं. इनमें चार खतरे के निशान (Water Level Of Rivers) को पार कर गई हैं. गंगा, पुनपुन, दरधा और कररुआ नदियों का जलस्तर सोमवार देर रात लाल निशान पार कर गया.

देखें वीडियो

लोगों के घरों में पानी समा गया है. लोग अपने अपने घर और गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो चुके हैं. गंगा के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से पटना बाढ़ के जद्द में आ गया है.

पटना सिटी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. अनुमान है कि जलस्तर में और वृद्धि होने वाली है. गंगा इस समय उफान पर है. खतरे के निशान से 35 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. तो वहीं गांधी घाट पर 28 सीढ़ियों में से 24 सीढियां डूब चुकी हैं.

घाट पर सैलानियों के लिए बनाए गए मरीन ड्राइव पर भी पानी चढ़ गया है. जिससे आमलोगों की परेशानी बढ़ गई है. बिहार में कई छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण गंगा के जलस्तर में भी काफी तेजी से वृद्धि होने लगी है.

नदियों में पानी का प्रवाह काफी तेजी से हो रहा है. सरकार के द्वारा बनाए गए कुंभक और आस पास के पेड़ पौधे तक पानी में डूबे हुए हैं. सुबह में यहां हजारों की संख्या में लोग टहलने आते थे, लेकिन बाढ़ के पानी के कारण लोगों का यहां आना बंद हो चुका है.

जिस लेबल से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है ऐसे में जरूरी है कि जल्द से जल्द सरकार इस ओर ध्यान दे ताकि डर के साये में रहने वाले पटनावासियों को थोड़ी राहत मिल सके.

यह भी पढ़ें-VIDEO: 'घर पानी में समा गया, 2 दिन से खाना नहीं बना...' सुनिए बाढ़ पीड़ितों का दर्द

यह भी पढ़ें-पटना: गंगा में उफान, दियारा इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत

यह भी पढ़ें-पटना: मसौढ़ी में बारिश से जलजमाव, घर से निकलना मुश्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details