बिहार

bihar

ETV Bharat / city

IGIMS में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने किया 256 बेड के विश्राम सदन का उद्घाटन - केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री आरके सिंह

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने आईजीआईएमएम में मरीज के परिजनों के लिए विश्राम सदन का उद्घाटन किया है. इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति को 10 एम्बुलेंस भी दिया गया है.

उद्घाटन

By

Published : Nov 17, 2019, 12:05 AM IST

पटना:इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 256 बेड के विश्राम सदन का निर्माण किया गया है. इसका उद्घाटन केंद्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया. इस 5 तल्ले विश्राम सदन में मरीज के परिजन मात्र 50 रुपये में रह सकते हैं. साथ ही 20 रुपये में खाना भी उपलब्ध होगा.

आरके सिंह, केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री

मरीज के परिजनों के लिए बना विश्राम सदन
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने इस विश्राम सदन को मरीज के परिजनों के लिए बनाया है, जिसकी लागत 15 करोड़ रुपये है. साथ ही इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति को 10 एम्बुलेंस भी दिया गया है, जो बिहार के विभिन्न अस्पताल को दिए जाएंगे. इन सभी एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगा हुआ है.

IGIMS में विश्राम सदन का उद्घाटन

कई बड़े नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया, स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, आईजीआईएमएस के निदेशक सुपरिटेंडेंट मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय उर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने कहा कि आईजीआईएमएस जैसे अस्पताल में मरीज के परिजनों के लिए इससे भी ज्यादा जगह की जरूरत है. मरीज के परिजनों को यहां कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए विचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-छठ महापर्व के शानदार कवरेज के लिए ETV भारत के संवाददाता को किया गया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details