पटना:राजधानी पटना मेंनीरा विक्रय केंद्रका उद्घाटन (Neera Production Center in Masaurhi) हुआ. मसौढ़ी नगर मुख्यालय में पहला शहरी क्षेत्र का नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा (Masaurhi SDM Anil Kumar Sinha) ने किया. एसडीएम ने नीरा का स्वाद चख कर मसौढ़ी वासियों से अपील की है की नीरा शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के अलावा कई बीमारियों के लिए रामबाण है. नीरा एक सेहतमंद ड्रींक है. खासकर गर्मी में लू से बचाव के लिए फायदेमंद है. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में नीरा विक्रय केंद्र का 70 से अधिक लोगों को लाइसेंस दिया जा चुका है. यह शरीर में कई तरह के रोग निरोधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ एनर्जी देने का काम करता है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी: दौलतपुर पंचायत में नीरा उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन, मिलेगा गरीबों को रोजगार का जरिया
नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन:गौरतलब है किशराबबंदी कानून के अनुपालन कराने को लेकर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन सख्त है. वहीं, शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ताड़ के पेड़ के उत्पादों का कैसे उपयोग हो इसके लिए लगातार किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जीविका समूह के माध्यम से नीरा विक्रय केंद्रों के संचालन की शुरुआत कर दी गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि ताड़ के पेड़ से उत्पाद को किस प्रकार से उपयोग करते हुए, इस व्यवसाय में लगे आश्रित किसानों को आर्थिक संरक्षण प्रदान किया जाए.