बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी शहरी क्षेत्र में पहले नीरा विक्रय केंद्र का SDM ने किया उद्घाटन, बोले- 'यह सेहतमंद है'

मसौढ़ी में नीरा ब्रिकी केंद्र का उद्घाटन (Inauguration of Neera Production Center in Masaurhi) हुआ. एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि नीरा सेहतमंद ड्रिंक है. खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत ही उपयोगी है. यह शरीर में कई तरह के रोग निरोधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ एनर्जी देने का काम करता है.

मसौढ़ी में नीरा ब्रिकी केंद्र का उद्घाटन
मसौढ़ी में नीरा ब्रिकी केंद्र का उद्घाटन

By

Published : Apr 30, 2022, 8:25 PM IST

पटना:राजधानी पटना मेंनीरा विक्रय केंद्रका उद्घाटन (Neera Production Center in Masaurhi) हुआ. मसौढ़ी नगर मुख्यालय में पहला शहरी क्षेत्र का नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा (Masaurhi SDM Anil Kumar Sinha) ने किया. एसडीएम ने नीरा का स्वाद चख कर मसौढ़ी वासियों से अपील की है की नीरा शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के अलावा कई बीमारियों के लिए रामबाण है. नीरा एक सेहतमंद ड्रींक है. खासकर गर्मी में लू से बचाव के लिए फायदेमंद है. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में नीरा विक्रय केंद्र का 70 से अधिक लोगों को लाइसेंस दिया जा चुका है. यह शरीर में कई तरह के रोग निरोधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ एनर्जी देने का काम करता है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी: दौलतपुर पंचायत में नीरा उत्पादन केन्द्र का उद्घाटन, मिलेगा गरीबों को रोजगार का जरिया

नीरा विक्रय केंद्र का उद्घाटन:गौरतलब है किशराबबंदी कानून के अनुपालन कराने को लेकर एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन सख्त है. वहीं, शराबबंदी कानून लागू होने के बाद ताड़ के पेड़ के उत्पादों का कैसे उपयोग हो इसके लिए लगातार किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जीविका समूह के माध्यम से नीरा विक्रय केंद्रों के संचालन की शुरुआत कर दी गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि ताड़ के पेड़ से उत्पाद को किस प्रकार से उपयोग करते हुए, इस व्यवसाय में लगे आश्रित किसानों को आर्थिक संरक्षण प्रदान किया जाए.

'नीरा का उत्पादन विभिन्न केंद्रों के माध्यम से किया जाना है. कृषि उद्योग एवं उत्पाद विभाग के समन्वय से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 70 से अधिक लोगों को लाइसेंस दिया जा चुका है. नीरा सेहतमंद ड्रिंक है. खासकर महिलाओं के लिए यह बहुत ही उपयोगी है. यह शरीर में कई तरह के रोग निरोधी क्षमताओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ एनर्जी देने का काम करता है. खासकर गर्मी में नीरा लू से बचाव के लिए बहुत ही फायदेमंद है.'- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम

नीरा एक सेहतमंद ड्रींक है:नीरा विक्रय केंद्र उद्घाटन के अवसर पर मसौढ़ी के पूर्व प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी देवदत, जीविका समन्वयक श्वेता रानी, नीरा उत्पादन जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं और जीविका के सभी पदाधिकारी के साथ-साथ कई स्थानीय लोग उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-ताड़ी के बदले नीरा का उत्पादन करें, काफी उपयोगी होता है... मैंने भी चखा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details