बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कैंपस में जिम का उद्घाटन, DGP ने कहा- खुद को स्वस्थ और फिट बनाए रखना जरूरी - डीजीपी संजीव कुमार सिंघल

डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police) कैंपस में 'शौर्य जिम' का उद्घाटन किया. इसका मकसद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए तैयार करना है.

पुलिस कैंपस में जिम का उद्घाटन
पुलिस कैंपस में जिम का उद्घाटन

By

Published : Dec 21, 2021, 8:39 PM IST

पटना:मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (Bihar Special Armed Police) की कंपनी 14 मुख्यालय परिसर में जिम का उद्घाटन (Gym Inaugurated in Police Campus) हुआ. राज्य के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने जिम का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: बिहार में अब तक 2305 दोषियों को सजा, पिछले साल की तुलना में सजायाफ्ता दर में 63% की बढ़ोतरी

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कैंपस में बनाया गया 'शौर्य जिम' व्यायाम करने के तकनीकी यंत्रों से युक्त है. जिम स्थापित करने का उद्देश्य बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों को शारीरिक मजबूत बनाने के साथ-साथ स्वयं को स्वस्थ और फिट बनाए रखने के लिए तैयार करना है.

इस मौके पर डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने पुलिस फोर्स से खुद को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने की अपील की. दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय अपने पदाधिकारियों और कर्मियों को स्वस्थ और शारीरिक रूप से सफल बनाए रखने के लिए सजग है और निरंतर प्रयासरत भी है.

ये भी पढ़ें: 116 मामलों का मास्टर माइंड बिहार से गिरफ्तार, देश की राजधानी में देता था वारदात को अंजाम

आपको बता दें कि बिहार पुलिस के आधुनिकीकरण और संसाधनों से युक्त करने के कार्य के अंतर्गत ही जिम की शुरुआत की गई है. बिहार पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल ने जिम को स्थापित कराने में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित भी किया गया है. इस उद्घाटन कार्यक्रम में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस से आलोक राज के अलावा गोरिया पुलिस पदाधिकारी और समादेष्टा भी उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details