पटना: राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास शनिवार सुबह पति और सास-ससुर ने मिलकर एक विवाहिता की हत्या कर दी. ससुराल वालों ने बेहरहमी से पीट-पीटकर विवाहिता को मार डाला और इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
पटना: दहेज में गाड़ी की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या - अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़
आरोप है कि मल्लू हमेशा गाड़ी की मांग किया करता था. जब अंजू विरोध करती तो सब मिलकर उसकी बेहरमी से पिटाई करते थे.
शादी के बाद से ही पति करता था मारपीट
पुलिस आरोपी पति मल्लू मेहता को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान 21 वर्षीय अंजू देवी के रूप में हुई है. अंजू की शादी पिछले साल ही अक्टूबर महीने में हुई थी. शादी के बाद से ही पति मल्लू छोटी-छोटी बात पर मारपीट करता था और आखिरकार उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
आरोप पति हमेशा करता था गाड़ी की मांग
शादी का साल भर भी पूरा नहीं हुआ था और मल्लू छोटी-छोटी बात पर अपनी पत्नी को बेहरमी से पीटा करता था. उसके माता-पिता भी इसका समर्थन करते थे. आरोप है कि मल्लू हमेशा गाड़ी की मांग किया करता था. जब अंजू विरोध करती तो सब मिलकर उसकी बेहरमी से पिटाई करते थे.