नई दिल्ली/पटना:आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह अब भी कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट्स से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. दिल्ली एम्स में उनका इलाज जारी है. हालांकि एक-दो दिन में वे डिस्चार्ज हो सकते हैं. हालांकि रामा सिंह प्रकरण को लेकर उनकी नाराजगी बरकरार है.
पहले से काफी बेहतर हैं रघुवंश बाबू
रघुवंश बाबू की देखभाल में लगे आरजेडी नेता केदार सिंह ने बताया कि वे पहले से काफी बेहतर हैं. जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है. फिलहाल वे दिल्ली में ही रहेंगे. केदार सिंह ने कहा कि राजनीतिक प्रकरण पर फिलहाल रघुवंश बाबू कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. इन दिनों रघुवंश बाबू ना तो किसी से मिल रहे हैं. ना ही आरजेडी के बारे में कोई प्रतिक्रिया दे रहे हैं. छुट्टी मिलने के करीब 15 दिनों बाद वे पटना आ सकते हैं.