बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: हवाई सेवाओं पर भी दिखा लॉक डॉउन का असर, दर्जनों विमान कंपनियों ने रद्द की उड़ान - lockdown on air services

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गो एयर ने सबसे ज्यादा अपनी उड़ानों को रद्द किया है. वहीं, केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू हवाई सेवा को भी रद्द करने का अनुरोध किया था.

हवाई सेवाओं पर लॉकडाउन
हवाई सेवाओं पर लॉकडाउन

By

Published : Mar 23, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 2:47 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर राज्य को लॉक डाउन किया गया है. आलम यह है कि जिले के साथ ही अनुमंडल मुख्यालय को भी पूरी तहर से लॉक डाउन किया गया है. इसी क्रम में ट्रेन और बस सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है, लेकिन हवाई सेवाएं अब भी बहाल हैं. निश्चित तौर पर यात्रियों की संख्या कम होने के कारण कई विमान कंपनियों को भी अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ रही है.

एअरपोर्ट पर जांच करते अधिकारी

एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन जारी
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गो एयर ने सबसे ज्यादा अपनी उड़ानों को रद्द किया है. वहीं, केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू हवाई सेवा को भी रद्द करने का अनुरोध किया था. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन जारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नियम तोड़ने वाले को खिलाफ कड़ी कार्रवाई'

एयरपोर्ट पर उतरे यात्रियों को लॉकडाउन के कारण अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर विमान सेवा उपलब्ध है. वहीं, लोगों में कोरोना वायरस को लेकर खौफ का माहौल है. जिस कारण लोग हवाई यात्रा का भी बहुत कम ही उपयोग कर रहे हैं. लॉक डाउन की वजह से पटना एयरपोर्ट पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details