पटना: कोरोना वायरस को लेकर राज्य को लॉक डाउन किया गया है. आलम यह है कि जिले के साथ ही अनुमंडल मुख्यालय को भी पूरी तहर से लॉक डाउन किया गया है. इसी क्रम में ट्रेन और बस सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है, लेकिन हवाई सेवाएं अब भी बहाल हैं. निश्चित तौर पर यात्रियों की संख्या कम होने के कारण कई विमान कंपनियों को भी अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ रही है.
एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन जारी
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर दर्जनों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार गो एयर ने सबसे ज्यादा अपनी उड़ानों को रद्द किया है. वहीं, केंद्र सरकार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू हवाई सेवा को भी रद्द करने का अनुरोध किया था. हालांकि, केंद्र सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर एयरपोर्ट पर विमानों का आवागमन जारी है.