पटना:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. तीन दिन पहले पीडीएस का चावल बरामद होने के मामले में डीलर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल, तीन दिनों पहले जिले के नौबतपुर के बड़ी टंगरैला स्थित मुसहरी में सुदेश्वर साव के पास से पीडीएस के बीस बोरा चावल बरामदगी की जांच करने को अनुमंडल प्रशासन की टीम बड़ी टंगरैला गांव पहुंची. रविवार ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी.
ग्रामीणों ने अधिकारियोंं से की डीलर की शिकायत
पीडीएस के 20 बोरा चावल बरामद होने के बाद अनुमंडल प्रशासन हरकत में आ गया है. रविवार को उसकी जांच करने प्रशासन की टीम बड़ी टंगरैला मुसहरी पहुंची. जांच टीम में अपर अनुमंडल पदाधिकारी हर्ष प्रियदर्शी, एडीएसओ राजीव रंजन और नौबतपुर बीडीओ नीरज आनंद शामिल थे. अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से डीलर के वितरण संबंधी जानकारी ली. सभी ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि डीलर उदय पासवान कभी भी समय से राशन का वितरण नही करता है, वजन कम देना, टालमटोल करना, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना उसकी आदतों में शुमार है.