बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर, पटना में चावल की कालाबाजारी के आरोप में डीलर पर प्राथमिकी दर्ज - डीलर उदय पासवान

नौबतपुर प्रखण्ड आपूर्ति अधिकारी झुन्नू मलिक ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस ने 20 बोरा पीडीएस चावल बरामद किया था. अनुमंडल अधिकारी की जांच के बाद डीलर उदय पासवान पर भी चावल की कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

FIR registered on dealer
FIR registered on dealer

By

Published : May 4, 2020, 6:47 PM IST

पटना:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. तीन दिन पहले पीडीएस का चावल बरामद होने के मामले में डीलर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरअसल, तीन दिनों पहले जिले के नौबतपुर के बड़ी टंगरैला स्थित मुसहरी में सुदेश्वर साव के पास से पीडीएस के बीस बोरा चावल बरामदगी की जांच करने को अनुमंडल प्रशासन की टीम बड़ी टंगरैला गांव पहुंची. रविवार ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी.

ग्रामीणों ने अधिकारियोंं से की डीलर की शिकायत
पीडीएस के 20 बोरा चावल बरामद होने के बाद अनुमंडल प्रशासन हरकत में आ गया है. रविवार को उसकी जांच करने प्रशासन की टीम बड़ी टंगरैला मुसहरी पहुंची. जांच टीम में अपर अनुमंडल पदाधिकारी हर्ष प्रियदर्शी, एडीएसओ राजीव रंजन और नौबतपुर बीडीओ नीरज आनंद शामिल थे. अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों से डीलर के वितरण संबंधी जानकारी ली. सभी ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि डीलर उदय पासवान कभी भी समय से राशन का वितरण नही करता है, वजन कम देना, टालमटोल करना, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करना उसकी आदतों में शुमार है.

बरामद चावल के बोरे

एमओ ने उदय पासवान को बनाया नामजद
दरअसल गुरुवार देर रात नौबतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी टंगरैला मुसहरी स्थित सुदेश्वर साव के पास से कालाबाजारी के बीस बोरे चावल जप्त किए थे. इसके बाद एमओ झुन्नू मल्लिक ने सुदेश्वर साव के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, हालांकि उसमें डीलर का नाम नहीं था. रविवार को वरीय अधिकारियों के संज्ञान में यह बात आई तो रविवार देर शाम एमओ झुन्नू मलिक ने नौबतपुर थाना पहुंचकर डीलर उदय पासवान को भी उस मामले मे नामजद किया.

पूरे मामले की की जा रही जांच
नौबतपुर प्रखण्ड आपूर्ति अधिकारी झुन्नू मलिक ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस ने 20 बोरा पीडीएस चावल बरामद किया था. मामले मेे पहले सुदेश्वर साव पर प्राथमिकी दर्ज की थी. लेकिन, अनुमंडल अधिकारी के जांच करने के बाद अब डीलर उदय पासवान पर भी चावल की कालाबाजारी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details