बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यात्रियों की कम संख्या का असर, पटना एयरपोर्ट से आज भी 14 जोड़ी उड़ानें रद्द

कोरोना संक्रमण और बिहार के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में लागू लॉकडाउन का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट से लगातार विमानों का परिचालन रद्द किया जा रहा है.

By

Published : May 24, 2021, 4:15 PM IST

पटना
पटना

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन के अच्छे परिणाम को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी है. सूबे में 1 जून तक पाबंदिया जारी रहेंगी. वहीं लॉकडाउन का असर हवाई सेवाओं पर भी लगातार पड़ रहा है. यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए आज भी 14 जोड़ी विमानों का परिचालन रद्द कर दिया गया.

"हमने हैदराबाद से सीधे पटना के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने के कारण विमान दिल्ली होकर पटना पहुंचा. हम विमान से आए, उसमें निश्चित तौर पर यात्रियों की संख्या कम थी. हालांकि एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन का पालन बखूबी किया जा रहा है."-रजनीश कुमार, यात्री

देखें वीडियो

वहीं, हैदराबाद से ही आ रहे यात्री अजय ने बताया कि इस महामारी के दौर में भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जंग में सतर्कता जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details