पटना:पटना के बापू सभागार में 27 और 28 दिसंबर को आईएमए का 96वां नेशनल कॉन्फ्रेंस ( IMA National Conference in Patna) आयोजित हो रहा है. इसमें देश भर से 5 हजार से अधिक डॉक्टर जुट रहे हैं. आज से ही मुम्बई, दिल्ली, जयपुर सहित अन्य शहरों से डॉक्टरों का आना जारी है. पटना एयरपोर्ट पर आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद सिंह (IMA National President Sahajanand Singh) गाजे-बाजे के साथ खुद अतिथियों का स्वागत करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर हादसा: CM नीतीश ने जांच के लिए भेजी टीम, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद सिंह ने कहा कि आज से ही हमारा कार्यक्रम शुरू है. कल से बापू सभागार में आईएमए का नेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू होगा. देश के विभिन्न शहरों से लगभग 5 हजार डॉक्टर इसमे भाग लेने पटना आ रहे हैं. बहुत खुशी की बात है कि इस बार आईएमए का 96 वां नेशनल कांफ्रेंस पटना में हो रहा है. इस आयोजन में राज्य सरकार का भी सहयोग मिल रहा है.