पटना : कोरोना महामारी और बेरोजगारी संकट के बीच (In Midst of Unemployment Crisis) अब पटना आईआईटी (Patna IIT) से अच्छी खबर सामने आई है. 2022 में पासआउट होने वाले 252 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में नौकरी (Patna IIT Campus Placement) का ऑफर मिला है. इनमें 9 छात्रों को 61 लाख से ज्यादा सालाना पैकेज दिया गया है. ये ऑफर अमेरिका की मल्टिनेशनल कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन कंपनी ओरेकेल ने दिया है.
इसे भी पढ़ें : हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान
वहीं, पटना आईआईटी के पीआरओ सह फैकलिटी डॉ. राजेंद्र एन प्रमाणिक ने बताया कि पिछले साल से इस साल तक 96 ऑफर मिले थे. इस बार प्लेसमेंट मिलने की संख्या अबतक 162.50% की वृद्धि हुई है. संस्थान के तरफ से भी अच्छा प्रदर्शन दिया गया है. कोविड को लेकर भी पटना आईआईटी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आगे भी अच्छा रहने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना आईआईटी के छात्रों को नेशनल एवं इंटरनेशनल ऑफर भी मिले हैं. इस बार औसतन वेतन भी बढ़ाया गया है. देश में ही ओरेकल इंडिया ने आईआईटी पटना के 9 स्टूडेंट को 61.32 लाख का उत्तम घरेलू पैकेज दिया है.
'पिछले साल के बजाय इस साल पटना आईआईटी का प्लेसमेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा है. पिछले साल 100 ऑफर मिले थे लेकिन इस बार 252 ऑफर टॉप कंपनियों के तरफ से पटना आईआईटी के बच्चों को मिला है. सबसे ज्यादा बीटेक के बच्चों को ऑफर दिया गया है. 252 में से 9 छात्रों को 61. 32 लाख का सालाना पैकेज दिया गया है. इसके अलावा 46 छात्रों को 40 लाख से अधिक वार्षिक पैकेज प्राप्त हुआ है.':- कृपा शंकर सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी, पटना IIT
इसे भी पढ़ें :आईआईटी पटना के 9 छात्रों को मिला ₹61.3 लाख का पैकेज