पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बोरिंग रोड चौराहे (Boring Road Intersection) का है. जहां, IDBI बैंक में रुपया जमा कराने ले जा रहे CNS कैश वैन (Cash Van) का चालक (Driver) 14 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. कैश वैन चालक सोनू की गिरफ्तारी के लिए, बुधवार रात से पटना के विभिन्न इलाकों में पुलिस छापेमारी (Police Raid) कर रही है.
ये भी पढ़ें-जन्मदिन मानाने ससुराल गया था कृष्णमुरारी, घर लौटा तो उड़ा होश
कैश वैन से पैसा लेकर फरार होने वाला चालक सोनू कुमार शर्मा, जहानाबाद के भवानी चक इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. पटना में वह परिवार के साथ रूपसपुर इलाके के महुआ बाग में रहता था. सोनू की गिरफ्तारी के लिए कल रात से पटना के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
दरअसल, सीएनएस कंपनी के कैश वैन पर संजीव कुमार सहित दो कस्टोडियन एक राइफलमैन और एक चालक आईडीबीआई बैंक के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित एटीएम में रुपये जमा करवाने पहुंचे थे. दोनों कस्टोडियन और राइफलमैन कैश वैन से रुपए लेकर उतर गए और उसे एटीएम में जमा करने लगे.
ये भी पढ़ें-शहाबुद्दीन को महिला कांस्टेबल से पहनाई थी हथकड़ी... लालू के खिलाफ ताल ठोकने वाले IPS बने BSF के नए ADG
इतने में कैश वैन की गाड़ी सड़क पर लगने के कारण सड़क पर जाम लगने लगा. यह देख कस्टोडियन ने चालक को कैश वैन थोड़ी दूर, आगे बढ़ा लेने को कहा, एटीएम में रुपए जमा कर लेने के बाद, कस्टोडियन समेत अन्य कर्मियों ने जब कैश वैन को ढूंढना शुरू किया तो कैश वैन और चालक काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले.